
4 अप्रैल को चंद्र ग्रहण होने के कारण भगवान श्री चित्रगुप्त जी प्रगटोंतस्व अब 3 अप्रैल को मनाया जाएगा
4 अप्रैल को चंद्र ग्रहण होने के कारण भगवान श्री चित्रगुप्त जी प्रगटोंतस्व हमने 3 अप्रैल को करना निश्चित किया है ! क्योंकि हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार सूतक में किसी भी प्रकार का शुभकार्य वर्जित है , 4 अप्रैल को सूर्योदय के साथ ही चंद्र ग्रहण व सूतक आरम्भ हो जाएगा
कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नलिखित है आप सभी को सूचित करते हुए मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा कि हम पहाडग़ंज दिल्ली में स्तिथ श्री चित्रगुप्त भगवान मंदिर में , भगवान श्री चित्रगुप्त भगवान के प्रगटोतस्व के उपलक्ष्य में पूजन, हवन के पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन कर रहे हैं ! दिल्ली व दिल्ली के आसपास रहने वाले कायस्थ बंधु परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं ! आप सभी से अनुरोध है ! आप सभी समयानुसार पधार कर भगवान श्री चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करें ! पूजन व हवन 3 अप्रैल को 3. 30 बजे से आरम्भ होगा ! आयोजन स्थल श्री चित्रगुप्त मंदिर , चित्रगुप्त रोड , चूना मंडी पहाड़ गंज, दिल्ली ! नज़दीकी मेट्रो स्टेशन रामा कृष्णा आश्रम मार्ग !
आयोजक कर्ता÷
शरद चित्रान्श जौहरी-9313447775
दिवाकर सिन्हा-9313979349
दीप सक्सैना-8376949949आप लोग पूजन विधि यहाँ से भी पढ़ सकते है