
kayasthakhabar.com ने सारी दुनिया को दिखाया 2nd वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण
kayasthakhabar.com ने भी 2nd वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण अपनी वेबसाइट पर किया जिसे दुनियाभर के कायस्थों ने देखा और सराहा I कायस्थ खबर को सभी जगह से इसके लिए बधाई के फ़ोन आ रहे है सीधे प्रसारण से लोगो ने इस भव्य कार्यक्रम को अपने घर और आफिस मैं अपने लैपटॉप , मोबाइल और टेबलेट पर देखा और कार्यक्रम का आनंद लिया Iइस कार्यक्रम मे राज्यसभा सांसद और एसआईएस ग्रुप के मुखिया चित्रांश रवीद्र किशोर सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री और चित्रांश रविशंकर प्रसाद ने मुख्य अतिथि के रूप मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू और समाजसेविका श्रीमति नीरा शास्त्री भी कार्यक्रम मे उपस्थित थी। प्रशासनिक अधिकारी डॉ अनूप श्रीवास्तव, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चित्रांश चक्रपाणि महाराज, महामहिम कपाली जी महाराज, श्री विनोद बिहारी वर्मा भी विशिष्ट अतिथियों मे शामिल थे।कायस्थखबर.कॉम की रुपिका भटनागर ने बताया की लोगो ने कायस्थखबर की इस पहल को सराहा है और आशा की है की भविष्य मैं वो और भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को live दिखाने के प्रयास करता रहेगा ज्ञात रहे की कायस्थखबर.कॉम कायस्थ समाज के लोगो के लिए ही समर्पित न्यूज़ पोर्टल है जिसमे कायस्थ समाज से जुडी सभी खबरे प्रमुखता से दी जाती हैंइस अवसर पर रुपिका भटनागर ने बताया की वेब कास्ट अब डिजिटल india का एक महत्वपूर्ण और सुलभ जरिया हो गया है और कायस्थखबर.कॉम आगे भी कायस्थ समाज से लोगो के कार्यक्रम का ऐसे ही ही प्रसारण करता रहेगाइसके लिए संस्थाए कायस्थखबर.कॉम को इनके ईमेल आई डी kayasthakhabar@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है