आज का इतिहास – उल्लास्कर दत्ता जी (कायस्थ) का जन्मदिवस
आज महान क्रांतिकारी उल्लास्कर दत्ता जी (कायस्थ) का जन्मदिवस है। ये क्रांतिकारी संगठन युगांतर के सदस्य थे । ये बम बनाने में माहिर थे। खुदीराम बोस (कायस्थ ) ने अलीपुर में इनके द्वारा बनाये बम का इस्तेमाल किया था। इसी केस में 2 मई 1908 को इनको गिरफ्तार कर लिया गया।1909 में इनको फांसी की सजा सुनाई गई जिसे बाद में उम्रकैद में बदलकर इन्हें कालापानी भेज दिया गया।जेल में इनको घोर यातनाएं दी गई जिससे इनकी दिमागी हालत बिगड़ गई।17 मई 1965 को सिलचर में गुमनामी में इनकी मृत्यु हो गई ।दत्ता जी को शत शत नमन
Ved Ashish Shrivastavaअगर आपके पास भी ऐसी ही भूले बिसरे कायस्थों के बारे मैं कोई जानकारी है तो उसे हमें kayasthakhabar@gmail.com पर भेजे . हम उसे आपके नाम के साथ कायस्थ खबर पर प्रकाशित करेंगे आप हमें 9654531723 पर व्हाट्स अप्प भी कर सकते है