
कायस्थ सभा चंडीगढ़ ने भगवान् चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस मनाया
कायस्थ सभा चंडीगढ़ के तत्वाधान मैं आज भगवान् चित्रगुप्त जी का प्राकट्य दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया I कार्यक्रम का आरम्भ श्री एस पी श्रीवास्तव के स्वर मैं भजन कीर्तन गाकर हुई औरजिसमे डा संजय श्रीवास्तव ने भी साथ दिया I उसके बाद श्रीमति म्रदला श्रीवास्तव जी ने भगवान्चित्रगुप्त की आरती गाईI
इसके बाद कायस्थ सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री मनीष निगम जी ने सबको धन्यवाद दिया और सबसे अपील भी की कम से कम महीने मैं एक बार जरुर आया करे I उसके बाद प्रसाद वितरण किया गयाइस अवसर पर ५० से ज्यदा कायस्थों ने भाग लिया जीनमें श्री बी के श्रीवास्तव , श्री आलोक श्रीवास्तव , श्री टी पी श्रीवास्तव , श्री सुधीर श्रीवास्तव , श्री देवेन्द्र भटनागर, श्री ह्रेदयेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे I