
केवीपी और NKAC के पदाधिकारी कायस्थ खबर के आफिस मैं मिले
कायस्थ संघठनो को एक करने और साथ मिलकर चलने के लिए कायस्थ खबर प्रतिबद्ध है और आज एक उसी के क्रम में कायस्थ विकास परिषद् के चित्रांश दीपक श्रीवास्तव और नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के सह संयोजक चित्रांश विवेक श्रीवास्तव , नॉएडा स्तिथ कायस्थखबर.काम के आफिस मैं मिले I जहाँ कायस्थखबर के सम्पादक चित्रांश आशु भटनागर ने दोनों का स्वागत किया Iतीनो मैं काफी देर कायस्थों के संघठनो की स्तिथि पर विमर्श हुआ I के वी पी के दीपक जी ने विएक श्रीवास्तव को स्मरति चिह्न भेंट किया I इसके बाद विवेक श्रीवास्तव ने नॉएडा चित्रगुप्त सभा की और से दीपक जी को २६ अप्रैल के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया