
ग्रेटर नोएडा मैं मना चित्रगुप्त जी के मंदिर मैं प्रकट उत्सव पर्व
ग्रेटर नोएडा- आज 05.04.15 को सिटी पार्क की पास श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर मैं प्रकट उत्सव पर्व धूम धाम के मानाया गया है! इस शुभ पर शहर के समस्त कायस्थ बंधु एकत्र होकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना व हवन किया गया! प्रसाद वितरण के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया! कार्यक्रम मैं श्री आरडी श्रीवास्तव, श्री वी पी श्रीवास्तव एवं अन्य कायस्थ बंधु उपस्थित हुए! कार्यक्रम का संचालन श्री संजय श्रीवास्तव, श्री रजनी कांत कुलशेरस्था, अरविंद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव नवीन कुलशेरस्था, संजय बिसारिया ने किया! प्रचार प्रसार में भूमिका संजय श्रीवास्तव नाटी ने निभाई और बताया की कार्यक्रम फोटो शीघ्र ही यू ट्यूब पर डाला जायेगा!