Home » मुख्य समाचार » चित्रांश सम्मान समारोह आयोजित

चित्रांश सम्मान समारोह आयोजित

unnamedगाजियाबाद , कायस्थखबर ब्यूरो | चित्रांश सम्मान समारोह आयोजन समिति के तत्वाधान मैं  आयोजित कार्यक्रम में गाज़ियाबाद की समस्त 11 कायस्थ सभाओं के अध्यक्ष एवं महासचिवों का सम्मान उनके द्वारा कायस्थ समाज के उत्थान एवं एकता के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए दिए गये |आर.डी.मेमोरियल पब्लिक स्कूल घूकना के सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता  चित्रांश अशोक श्रीवास्तव ने की और एवं इसके संयोजक चित्रांश राकेश सक्सेना  के द्वारा  द्वारा सम्मान प्रतीक प्रदान किये गये  | सम्मान पाने वालो मैं  लायन डायरेक्टर सुनील निगम , लायन अशोक श्रीवास्तव , रास्ट्रीय संयोजक , नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी , नोएडा एवं चित्रांश राजन श्रीवास्तव अध्यक्ष , नोएडा चित्रगुप्त सभा प्रमुख रहे  |इस अवसर पर चित्रगुप्त कायस्थ सेवा समिति (रजि.),गाज़ियाबाद द्वारा प्रकाशित गाज़ियाबाद कायस्थ समाज सन्देश , अप्रैल अंक का विमोचन मुख्य अतिथियों लायन डायरेक्टर सुनील निगम , लायन अशोक श्रीवास्तव , रास्ट्रीय संयोजक , नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी , नोएडा एवं चित्रांश राजन श्रीवास्तव अध्यक्ष , नोएडा चित्रगुप्त सभा द्वारा किया गया |गाज़ियाबाद की समस्त कायस्थ सभाओं में समन्वय हेतु चित्रांश अजीत सक्सेना को संयोजक बनाया गया | एवं चित्रांश कायस्थ सभा का पुनर्गठन किया गया | मंच संचालन चित्रांश अशोक श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ए .बी.के.एम ) जी ने किया | चित्रांश राकेश सक्सेना ने सभी सभाओं के आये हुए पदाधिकारियों को एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद किया |

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर