
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जबलपुर मैं बिना दहेज़ विवाह कराया
बदलते युग मैं शानदार विवाह आज समाज मैं लोगो के लिए बड़ी समस्या बन गया है उस पर दहेज़ जैसे प्रथा भी लोगो को कर्जे लेकर कर शादी करने पर मजबूर करती है इसी सबको लेकर दहेज़ समस्या निदान और फिजूल खर्च रोकने हेतु जबलपुर मैं कायस्थ समाज द्वारा विवाह तय किया गया | और कायस्थ समाज के लिए एक नई मिसाल पेश कीचित्रांश रामेश्वर और चित्रांशी दीपिका का विवाह बिना दहेज़ लिए, मंदिर में रीती-रिवाज से विवाह किया गया | जिसमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यों डॉ. आदर्श श्रीवास्तव www.astha.net सहेंद्र श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, रत्ना श्रीवास्तव, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण, किरण खरे, किरण श्रीवास्तव द्वारा सहयोग किया गया |