डा पारिया ही हैं ABKM के रास्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय महामंत्री श्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने कायस्थ खबर को बताया है डा पारिया ही है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष है , जिसको कोर्ट ने भी अंतिम फैसले के आने तक यथावत ही रखने को कहा है I उन्होंने कहा की जो भी इन फैसलों को देखना चाहे वो अखिलभारतीय महासभा की वेबसाइट http://abkmindia.in पर जा कर देख सकता है Iकायस्थ खबर के पूछे जाने पर की वेबसाइट पर सिर्फ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष की ही जानकारी है , बाकी प्रदेशो मैं कौन है ? इस पर श्री कुल्श्रेस्थ ने कहा की ABKM नये कार्यकारणी का गठन और विस्तार करने जा रही है और सभी पुराने लोगो को भी इसमें साथ लेगी I नए संविधान के मुताबिक़ सभी नवनिर्वाचित लोगो का कार्यकाल सिर्फ 3 साल का होगा Iकायस्थ खबर के बारे मैं पदों के लिए चुनाव की बात पूछने पर उन्होंने कहा की कोर्ट के आदेश के कारण अभी चुनाव नहीं हो सकते हैं जल्द ही फैसला आने पर सभी पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे I