Home » मुख्य समाचार » २६ जुलाई को दिल्ली मैं संगत और पंगत की तैयारियो को लेकर हुई मीटिंग

२६ जुलाई को दिल्ली मैं संगत और पंगत की तैयारियो को लेकर हुई मीटिंग

दिल्ली मैं २६ जुलाई को श्री आर के सिन्हा जी के यहाँ होने वाले कायस्थ  संगत और पंगत की तैयारियो को लेकर एक बैठक आज श्री आर के सिन्हा जी के नॉएडा आवास पर हुई I गौरतलब है की कल श्री सिन्हा के संसद भवन मैं फिसलकर गिर जाने के कारण उनके पंजे मैं फ्रैक्चर हो गया था I जिसके कारण कई लोग २६ जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर असमंजस मैं थे और कई लोग इसे बाद मैं करने की बात कर रहे थे I इसी सब के लिए श्री सिन्हा ने अपने आवास पर इसकी तैयारियो मैं लगी टीम जिसमे श्रीमती रत्ना सिन्हा , नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के श्री अशोक श्रीवास्तव , कायस्थ खबर से श्री आशु भटनागर और श्री संजय श्रीवास्तव के साथ चर्चा मैं आश्वस्त किया की वो अब पहले से बेह्टर महसूस कर रहे है और एक दो दिनों मैं संसद भी जायेंगे I हालांकि उनके प्लास्टर अभी कुछ दिन रहेगा I इसलिए संगत और पंगत कार्यक्रम को लेकर कोई उलझन नहीं होनी चाह्यी और तैयारिया पुरे जोर शोर से चलती रहनी चाहए I इसके बाद सभी ने अपनी अपनी फाइनल लिस्ट रत्ना जी को सौपी जो उनके पास आने वाले लोगो की है I श्री सिन्हा ने बताया के सुरक्षा की द्रष्टि के सभी नामो को पहले ही फाइनल किया जा रहा है I और कार्यक्रम वाले दिन भी पहले से बुकिंग करने वाले लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी I गौरतलब है की बारिश के मौसम के कारन इस आयोजन के लिए वाटरप्रूफ टेंट का प्रबंध  किया गया है I श्री सिन्हा ने टीम को कार्यक्रम की रुपरेखा समझाते हुए कहा की इस कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी लोगो को बोलने का मौका दिया जाएगा , जिस पर सभी ने समर्थन किया I श्री सिन्हा ने कार्यक्रम मे सभी की बातें सुनने और सबको मौका दिए जाने को लेकर टीम को विशेष रूप से कहा ताकि कायस्थ समाज के सभी लोग अपनी अपनी बात रख भी सके और नये लोगो के नये विचारों को सुना , समझा और लागू भी किया जा सके I श्री सिन्हा इस दौरान कुछ रोचक किस्से भी सुनाये I कार्यक्रम ५ बजे से शुरू होगा और 8.३० बजे तक चलेगा उसके बाद सबके लिए डिनर का भी इंतजाम किया गया है I  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर