महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम हाईजेक हुआ – नीरा शास्त्री
संगत और पंगत के दुसरे सत्र मे कल नीरा शास्त्री जी कुछ व्यथित भी नजर आयी , उन्होंने कार्यक्रम संचालन कर रहे श्री अशोक श्रीवास्तव से दुःख व्यक्त करते हुए कहा की इस बार के संगत और पंगत को महिला सशक्तिकरण के तोर पर किये जाने की बात कही जा रही थी मगर ऐसा लगा की महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम हाईजेक हो गया और बाकी बातों पर चर्चा हो रही है I उन्होंने कहा की पहले महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम को किया जाना चाह्यी था फिर रिपोर्ट्स पेश की जानी चाह्यी थी
इसके बाद उन्होंने श्री सिन्हा और डा रेनू द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की उन्हें ख़ुशी है की समाज के हित मे इतने काम हो रहे है और हम यहाँ मिल रहे है इसी क्रम मे अगर हम कायस्थ वकीलो ,कायस्थ डाक्टरों , कायस्थ ब्यूरोक्रेसी , कायस्थ समाज के सरकारी लोगो , निगम पार्षद , विधायक को भी बुलाकर छोटे छोटे कार्यक्रम करे तो समाज मे सबको नेटवर्किंग के ज़रिये जोड़ा जा सकेगा
उन्होंने सोशल मीडिया पर गुड मोर्निंग गुड नाईट या अच्छी बुरी पोस्ट्स की जगह हेल्प लाइन शुरू करने का भी सुझाव दिया जिसमे सिर्फ कायस्थ समाज के लोगो की ज़रुरतो की बातें हो ताकि सबको उसकी जानकारी मिल सके
उन्होंने श्री आर के सिन्हा को मुख्यमंत्री बनाने की माग का समर्थन करते हुए उसे सभी प्लेटफार्म पर उठाने का भी सुझाव दिया ताकि सब लोगो और शीर्ष नेत्रत्व तक लोगो के मन की बात पहुँच सके
उन्होंने ये भी बताया की वो कुछ बड़े कार्यक्रम वाराणसी , लखनऊ जैसी जगहों पर भी करने की योजना बना रही जिससे लोगो को कायस्थ समाज की शक्ति का एहसास हो सके और वो कायस्थ समाज के लोगो को भी राजनिति मे स्थान और सम्मान दे