गोरखपुर. फौजदारी वकील विजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या का मामला गरमा गया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, मृतक वकील की बेटी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए आर्थिक सहित देने की मांगों को लेकर वकील शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार पर रहे। वकील कचहरी के पास अंबेडकर चौराहे पर सड़क पर उतरे और जाम कर दिया। देखते ही देखते पूरा महानगर जाम की आगोश में चला गया। गोरखपुर से संचालित कायस्थ विकास परिषद् ने भी इस मामले मे SDM से बात की है I और कायस्थ समाज के प्रति होने वाले हमलो पर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग की है
दैनिक समाचार पत्र भास्कर से मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर इलाके के लालाटोली निवासी अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव मंगलवार की रात घर पर बुधवार के मुकदमों की तैयारी कर रहे थे। उनकी बेटी के मुताबिक, रात नौ बजे के आसपास दो लोग घर पर आए और एक मुकदमे के सिलसिले में बातचीत करने लगे। करीब 15 मिनट तक उनसे बातचीत करने बाद एक मुकदमे के सिलसिले में कुछ लोगों से मिलने के लिए गोरखनाथ जाने की बात कह कर वह उनके साथ चले गए। रात में 11 बजे तक उनके घर न लौटने से परेशान परिजन उनकी तलाश में जुटे गए। इसी बीच बुधवार की तड़के गोरखनाथ पुलिस को इंडस्ट्रीयल एरिया में पेसिफिक कॉलेज मोड़ पर सड़क के पास बरसाती पानी से भरे गड्ढे के किनारे उनकी लाश मिली।
पेट और पीट में मारी गई है गोली
पेट और पीठ में दो गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। शव के पास ही उनकी बाइक गिरी हुई थी। परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है। अधिवक्ता के परिवार में उनकी एकमात्र बेटी है, जबकि उनकी पत्नी की साल भर पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बेटी सेंट एंड्रयूज कॉलेज में एमएससी बॉटनी सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

