Home » मुख्य समाचार » गोरखपुर मे वकील विजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या , केवीपी ने SDM से बात की

गोरखपुर मे वकील विजय कुमार श्रीवास्तव की हत्या , केवीपी ने SDM से बात की

गोरखपुर. फौजदारी वकील विजय कुमार श्रीवास्तव की हत्‍या का मामला गरमा गया है। हत्‍यारोपियों की गिरफ्तारी, मृतक वकील की बेटी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए आर्थि‍क सहित देने की मांगों को लेकर वकील शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार पर रहे। वकील कचहरी के पास अंबेडकर चौराहे पर सड़क पर उतरे और जाम कर दिया। देखते ही देखते पूरा महानगर जाम की आगोश में चला गया। गोरखपुर से संचालित कायस्थ विकास परिषद् ने भी इस मामले मे SDM से बात की है I और कायस्थ समाज के प्रति होने वाले हमलो पर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग की है
दैनिक समाचार पत्र भास्कर से मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर  इलाके के लालाटोली निवासी अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव मंगलवार की रात घर पर बुधवार के मुकदमों की तैयारी कर रहे थे। उनकी बेटी के मुताबिक, रात नौ बजे के आसपास दो लोग घर पर आए और एक मुकदमे के सिलसिले में बातचीत करने लगे। करीब 15 मिनट तक उनसे बातचीत करने बाद एक मुकदमे के सिलसिले में कुछ लोगों से मिलने के लिए गोरखनाथ जाने की बात कह कर वह उनके साथ चले गए। रात में 11 बजे तक उनके घर न लौटने से परेशान परिजन उनकी तलाश में जुटे गए। इसी बीच बुधवार की तड़के गोरखनाथ पुलिस को इंडस्ट्रीयल एरिया में पेसिफिक कॉलेज मोड़ पर सड़क के पास बरसाती पानी से भरे गड्ढे के किनारे उनकी लाश मिली।
पेट और पीट में मारी गई है गोली
पेट और पीठ में दो गोली मारकर उनकी हत्या की गई है। शव के पास ही उनकी बाइक गिरी हुई थी। परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है। अधिवक्ता के परिवार में उनकी एकमात्र बेटी है, जबकि उनकी पत्नी की साल भर पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बेटी सेंट एंड्रयूज कॉलेज में एमएससी बॉटनी सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट है।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर