उरई , जालों मे कायस्थ लड़की के साथ दबंगो की मारपीट
उरई से मिली खबरों के अनुसार वहां के दबंगों के एक कायस्थ कायस्थ परिवार के लड़की कु नुपुर सक्सेना के साथ घर मे घुस कर मारपीट की है I अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उरई मे कु नुपुर सक्सेना और उनकी मा श्रीमती वीणा सेक्सना का अपने पडोसी के साथ किसी दिवार को लेकर कोई विवाद है Iइसी विवाद मे कल कूड़ा फेकने को लेकर विब्वाद मे पद्सियो ने नुपुर को घर मे से घसीट कर हाथापाई की I लड़की का मेडिकल कराया गया है और FIR लिखवाने की कोशिश की जा रही है , बताया जा रहा है की पुलिस फिर लिखने मे आनाकानी कर रही हैकायस्थ खबर पुलिस को दी गयी तहरीर की कापी यहाँ लगा रहा हैसेवा में,
पुलिस अधीक्षक, जिला जालौन, स्थान उरई.
महोदय,
निवेदन है, कि मैं अपनी बेटी नूपुर सक्सेना के साथ घर में अकेली रहती हूँ, कल दोपहर लगभग १२ बजे जब मैं स्नान कर रह थी तब अवधेश त्रिपाठी मेरे घर में घुस आया तथा मेरी लड़की को पटककर मारने लगा, तब तक उसकी पत्नी दीपा त्रिपाठी आ गयी और दोनों खींचकर लड़की को मारते हुए अपने घर ले जाने लगे, वहां बाहर ही किसी भारी हथियार से उस पर जानलेवा हमला किया. लात घूंसों से दोनों ने लड़की की पिटाई कर उसे मरणासन्न कर दिया. लड़की कि चींखें सुनकर मैं बाहर भागी, तब तक वह लोग लड़की को गली में छोड़ कर अपने घर अन्दर घुस गए. तुरंत कोतवाली जाकर, मैंने लड़की के साथ घटना कि तहरीर दी, फिर कोतवाली से लड़की का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया. मरहम पट्टी, इंजेक्शन आदि दी गयी. अस्पताल में जब मैं लड़की कि चोटें दिखा रही थी, तब मैंने पाया लड़की के गले से लगभग १५ ग्राम सोने कि चेन भी वह लोग खींच ले गए. अवधेश त्रिपाठी और उसकी बीवी दीपा त्रिपाठी ने हम महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया है, कृपया महोदय मेरी एफ.आई.आर दर्ज कर इन दोनों को गिरफ्तार करके , उचित कार्यवाई कि जाए तथा हम दोनों माँ बेटी कि सुरक्षा हेतु बंदोबस्त किया जाये.
धन्यवाद सहित,
भवदीया,
डॉ. वीणा सक्सेना
पूर्व प्राचार्य मथुरा प्रसाद महाविद्यालय
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
