
भोपाल मे आर के सिन्हा का हुआ भव्य स्वागत , विश्व हिंदी सम्मलेन और “संगत और पंगत” को किया संबोधित
भोपाल मे चल रहे 3 दिवसीय विश्व हिंदी सम्मलेन की उद्घाटन समारोह मे राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा भी भोपाल पहुंचे I वहां उन्होंने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत देश विदेश से आये तमाम गणमान्यो की उपस्थति मे राष्ट्र हित मे हिंदी की आवशयकता पर संबोधित किया I श्री आर के सिन्हा के अलावा वहां कैबिनेट मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और भोपाल के कायस्थ सांसद श्री आलोक संजर भी उपस्थित थेइसके बाद श्री सिन्हा ने बिभिन्न कायस्थ भोपाल मे बिभिन्न कायस्थ संस्थाओं के लोगो से मुलाक़ात की जिनका संयोजन श्री श्री गोपाल जोहरी ने किया तथा टी टी रोड स्थित भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर मे पूजा अर्चना भी की I भोपाल के आदि प्रमुख थे Iइसे भी पढ़े :10वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में कायस्थ समाज के लोगो का परचम लहरायाइसी बीच पूर्व विधायक श्री शैलेन्द्र प्रधान ने श्री आर के सिन्हा को सबसे बड़ा सरप्राइज दिया उन्होंने उन्हें अपने आवास पर निमंत्रित किया I वहां पहुँचने पर श्री सिन्हा के आश्चर्य की सीमा ना रही जब उन्होंने इतने कम समय मे उनके आवास पर "संगत और पंगत " का आयोजन देखा I श्री सिन्हा ने विधायक शैलेन्द्र प्रधान के इस आयोजन को सराहा और उम्मीद भी जाहिर की की उनके दिल्ली आवास से चली कायस्थ एकता की बेल ऐसे ही जगह जगह फैलेगी और सम्पूर्ण कायस्थ समाज को एक करेगी
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
