बिहार चुनाव : बदले हालात मे एक हुआ कायस्थ समाज , RJP हटाएगी कायस्थ प्रत्याशियो के आगे अपने उम्मीदवार ?
बिहार चुनाव मे पहली बार कायस्थ राजनीती एक नयी धुरी पर घुमने को तैयार लग रही है I तमाम राजनातिक दलों ने जिस तरह से टिकट बटवारे मे कायस्थ समाज के योग्य प्रत्याशियो को दरकिनार कर बाकी जातिओ को टिकट दिए है I उसने कायस्थ समाज को झकझोर दिए है I हालात ये है की पार्टियो मे उन्ही के नेता अब सवाल उठा रहे है , इस क्रम मे कल सबसे पहले बीजेपी से राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने अपना रोष प्रकट किया जिसके बाद कायस्थ समाज के बाकी लोग भी अपनी आवाज़ बुलंद करने मे लग गये है इसी क्रम मे कल जब एक और कायस्थ राजनीतिग्य श्री मनोज श्रीवास्तव की पार्टी ने अपने ५ कायस्थ उम्मीद वारो की घोषणा की तो कायस्थ चिंतको मे खलबली मच गयी क्योंकि उसके बाद 2 जगह दीर्घा और मोतिहारी मे कायस्थ ही आमने सामने हो रहे थे I
पढ़े : बिहार मे बीजेपी टिकट बटवारे मे कायस्थ समाज की उपेक्षा से आर के सिन्हा नाराज
ऐसे मे इलाहाबाद के कायस्थ चिन्तक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव और रांची से MBB सिन्हा ने कमान संभाली और सबके साथ बात करनी की और जोर दिया की अगर कायस्थ समाज ऐसी सीधी लड़ाई से बचे तो शायद हम अपने ज्यदा उम्मीदवार जीता सकते है I गौरतलब है की इससे पहले श्री आर के सिन्हा भी यही बात कह चुके है की सभी कायस्थों को पार्टी से उपर उठ कर कायस्थ उम्मीदवार का समर्थन करना चाह्यी चाहे वो जिस भी पार्टी से खड़ा हो I आज का दौर संख्या का दौर है जब तक हमारे अधिकतम लोग विधान सभा मे नहीं होंगे हमारी पूछ भी नहीं होगी I
पढ़े : नरकटियागंज से बीजेपी ने कायस्थ विधायक रश्मि वर्मा का टिकट काटा , कायस्थ संगठन बीजेपी से नाराज
इसी सब को मद्देनजर रखते हुए RJP के श्री मनोज श्रीवास्तव पर कायस्थ लाबी का दबाब भी बढ़ गया है सूत्रों की माने तो शायद आज शाम या कल तक इसकी घोषणा हो जाए की दीर्घा और मोतिहारी से कायस्थ समाज के हित RJP अपने प्रत्याशी हटाएगी I
पढ़े : बिहार मे राजनैतिक समीकरण से कायस्थ समाज हताश
धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कल ही इस मुद्दे पर इस पर कायस्थ खबर से कहा है की अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण कायस्थ समाज एक होकर सभी कायस्थ प्रत्याशियो के लिए मिल कर चुनाव मे खड़ा होगा और इस बार कम से कम १० कायस्थ विधायक तो बिहार मे चुने जायेंगे