
सोशल मीडिया पर कायस्थ समाज ने बबलू श्रीवास्तव को भी दीं जन्मदिन की शुभकामनाये
कायस्थ समाज जहाँ आज लोक नायक जयप्रकाश नारायण और महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मना रहे है वही आज कायस्थ समाज के एक ही और नायक (?) बबलू श्रीवास्तव का भी जनम दिन है I इस अवसर पर कई लोगो और संस्थाओं के लोगो ने सोशल मीडिया पर बबलू श्रीवास्तव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रास्ट्रीय सचिव अरविन्द श्रीवास्तव ने बबलू श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा की वो भी हमारे समाज के है I झारखंड से रास्त्रव्यापी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के प्रभारी पटना से रुपेश कुमार सोशल मीडिया पर बबलू श्रीवास्तव को बधाई देते उन्हें कायस्थों का शेर कहते हैवही कायस्थ वाहनी के रास्ट्रीय उप सचिव और राजस्थान से कायस्थ युवा दल के ललित सक्सेना भी बबलू श्रीवास्तव के जनम दिन पर अपने ग्राहकों को विशेष छुट देते दिखे I कायस्थ खबर को भेजे अपने सन्देश मे ललित सक्सेना ने कहा की बबलू श्रीवास्तव उनके आदर्श है इसलिए उन्होंने आज उनके जन्मदिन पर बिकने वाले प्लाटो मे अपने 3 ग्राहकों को २०% की छुट दी I गौरतलब है की ललित सक्सेना को कुछ समय पहले एक अपहरण के केस मे पकड़ा गया था जिसमे बाद मे उनको बाइज्जत बरी भी किया गया था I ललित जय पुर राजस्थान मे कायस्थों के लिए जल्द ही एक कायस्थ संगत पंगत व्यापार व्यवहार नाम का कार्यक्रम भी आयोजित करने वाले है जिसकी घोषणा जल्द ही होगी
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

