कोटा में आयोजित हुई पहली राजस्थान की पहली संगत और पंगत
विवेक श्रीवास्तव बाड़मेरी /कायस्थ खबर ब्यूरो I प्रसिद्ध कायस्थ नेता और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा की कायस्थों समाज को एक करने और सामाजिक और राजनैतिक पटल पर उभारने की कोशिश अब रंग ला रही है I इस मुहीम के लिए उनके द्वारा दिल्ली में शुरू हुई संगत और पंगत का जोर अब देश बाकी हिस्सों में भी अपने पैर पसार रहा हैइसी कड़ी में देश के जान कहे जाने वाले राजस्थान में इसकी शुरुआत कोटा शहर में हुई है , जहाँ इसकी पहली बैठक आयोजित की गयी जिसमे ३०० से ज्यदा कायस्थ समाज के लोगो ने भाग लिया I कार्यक्रम में सांसद आर के सिन्हा ने शिरकत की और वहां उनका कायस्थ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया हाडौती का साफा व माला से सिन्हा को मुख्य अतिथि बनाया गया Iसिन्हा ने सभी को संगत पंगत में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और वहां की कायस्थ सभा को आयोजन के लिए बधाई दी सिन्हा ने कायस्थ समाज को सम्बोधित करते हुए संगत एवम् पंगत का महत्व बताया , उन्होंने कहा की ये समाज सेवा का प्रयास है इसका मकसद समाज के सभी लोगो में मेल मिलाप बढ़ाना है I समाज में सिर्फ संगठन बनाने से कुछ नहीं होगा बीमार लोगो के इलाज और उच्च शिक्षा के लिए जरुरत मंदों का सहयोग करना होगा Iउन्होंने कायस्थ समाज के युवाओं से आह्वान किया की वो स्वरोजगार की तरफ बढ़े केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही है जिससे आप छोटे छोटे व्यापार स्थापित कर सकते हो और रोजगार मांगने वाले नही रोजगार देने वाले बनो उन्होंने अपने जीवन के कुछ रोचक तथ्य भी समाज से साझा किये और संगत पंगत को पुरे देश में लागु करने का आह्वान किया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
