कोटा में आयोजित हुई पहली राजस्थान की पहली संगत और पंगत
विवेक श्रीवास्तव बाड़मेरी /कायस्थ खबर ब्यूरो I प्रसिद्ध कायस्थ नेता और राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा की कायस्थों समाज को एक करने और सामाजिक और राजनैतिक पटल पर उभारने की कोशिश अब रंग ला रही है I इस मुहीम के लिए उनके द्वारा दिल्ली में शुरू हुई संगत और पंगत का जोर अब देश बाकी हिस्सों में भी अपने पैर पसार रहा है
इसी कड़ी में देश के जान कहे जाने वाले राजस्थान में इसकी शुरुआत कोटा शहर में हुई है , जहाँ इसकी पहली बैठक आयोजित की गयी जिसमे ३०० से ज्यदा कायस्थ समाज के लोगो ने भाग लिया I कार्यक्रम में सांसद आर के सिन्हा ने शिरकत की और वहां उनका कायस्थ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया हाडौती का साफा व माला से सिन्हा को मुख्य अतिथि बनाया गया I
सिन्हा ने सभी को संगत पंगत में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और वहां की कायस्थ सभा को आयोजन के लिए बधाई दी सिन्हा ने कायस्थ समाज को सम्बोधित करते हुए संगत एवम् पंगत का महत्व बताया , उन्होंने कहा की ये समाज सेवा का प्रयास है इसका मकसद समाज के सभी लोगो में मेल मिलाप बढ़ाना है I समाज में सिर्फ संगठन बनाने से कुछ नहीं होगा बीमार लोगो के इलाज और उच्च शिक्षा के लिए जरुरत मंदों का सहयोग करना होगा I
उन्होंने कायस्थ समाज के युवाओं से आह्वान किया की वो स्वरोजगार की तरफ बढ़े केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही है जिससे आप छोटे छोटे व्यापार स्थापित कर सकते हो और रोजगार मांगने वाले नही रोजगार देने वाले बनो उन्होंने अपने जीवन के कुछ रोचक तथ्य भी समाज से साझा किये और संगत पंगत को पुरे देश में लागु करने का आह्वान किया