इस चुनाव में लगभग उत्तर भारत के सभी राज्यों के लोगो ने भाग लिए मगर मध्यप्रदेश , उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लोगो की प्रतिभागिता सबसे ज्यदा रही और परिणामो में भी उनका प्रभाव दिखाई दिया I ये सर्वे सिर्फ नेताओं का ही नहीं बलिक हमारे समाज का भी एक आंकलन देने में सफल रहा की कहाँ पर कायस्थ अब राजनैतिक तोर पर अपने नेताओं के लिए ज्यदा जागरूक है क्योंकि राजनैतिक जागरूकता ही समाज में कायस्थ समाज की स्थिति को मजबूत करेगी और तभी हमारे ज्यदा से ज्यादा लोग राजनीती में दिखाई देंगेइस सर्वे के परिणामो को हमने दो भागो में बांटा है १) कायस्थ समाज के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता 2) कायस्थ समाज के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता पहली श्रेणी और सम्पूर्ण सर्वे को एक नजर में अगर हम पाते है तो जो एक नाम सबसे उपर निकल कर आया है वो है इलाहबाद के सामाजिक नेता और कायस्थ चिन्तक धीरेन्द्र श्रीवास्तव , जिन्होंने २०% वोटो के साथ इस सर्वे में जीत हासिल की है I उनके बाद दुसरे स्थान पर है कायस्थ वाहनी के अध्यक्ष और लखनऊ के कायस्थ नेता पंकज भैया जिन्होंने 19% वोटो के साथ ये स्थान लिए I उनके बाद तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के ज़मीन से जुड़े और भोपाल से कायस्थ नेता , सांसद आलोक संजर है जिन्होंने १४ % के साथ ये स्थान लियाI १०% वोटो के साथ ४थे स्थान के लिए उन्ही के पदचिह्नो पर चलने वाले भोपाल के ही वेद आशीष श्रीवास्तव है जो भोपाल में कायस्थ समाज में अपनी ख़ास जगह रखते है I पांचवे स्थान के लिए एक ऐसा नाम हमारे सामने निकल कर आया है जो लखनऊ में चुपचाप बिना किसी शोर शराबे के अपनी स्थिति मजबूत कर रहे है जी हाँ ९% वोटो के साथ हम बात कर रहे है लखनऊ के पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव की सम्पूर्ण रिजल्ट वोट जान्ने के लिए यहाँ क्लिक करे इस महासर्वे में हमने एक और बात भी गौर की की आखिर राजनैतिक तोर पर स्थापित हमारे राजनेताओं का जनता से कितना संपर्क है और कायस्थ समाज उन्हें अपने कितने करीब पा रहा है I इस क्रम में हमने वोट प्रतिशत के आधार पर ५ लोग ऐसे पाए जो समाज के लिए बहुत महत्पूर्ण है और समाज के लिए अपनी कोशिशो से उनका दिल जीत रहे है इसमें १४% वोटो से भोपाल के सांसद आलोक संजर पहले स्थान पर है , वही पूर्व सांसद कैलाश नाथ सारंग 3% वोटो के साथ अपनी स्थिति को अभी भी मजबूत बनाये हुए है I 3% वोट के साथ ही पटना से राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा भी कायस्थ समाज में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे है I तो आगरा के युवा राजनेता सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ भी 3% वोटो के साथ कायस्थ समाज को एक राजनैतिक विकल्प देते नजर आ रहे है I आपको बताते चले कि 3% वोटो के लिए इन तीनो नेताओं में कुछ वोटो का अन्तेर है और उसी के हिसाब से इनका क्रम दिया गया है सबसे आश्चर्यजनक दावा विवादित राजनेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का भी है जो 2% वोटो के साथ अभी भी कायस्थ समाज के दिल में अपनी जगह बनाए हुए है इन्ही के साथ कुछ ऐसे भी नाम निकल कर आये जिनका जिक्र भी इस सर्वे में करना ज़रूरी है जिनमें विधायक विश्वाश सारंग , नॉएडा के समाज सेवी राजन श्रीवास्तव , राजस्थान से भगवत शरण माथुर , राजस्थान के ललित सक्सेना , स्वामी चक्रपाणि महाराज, सुरेश प्रभू , रविशंकर प्रसाद , जयन्त सिन्हा , ओम जी माथुर , यशवंत सिन्हा, सुबोध कान्त सहाय प्रमुख हैं कायस्थ खबर इन सभी लोकप्रिय नेताओं को बधाई देता है और आशा करता है वो की अपनी इस स्वीकार्यता को ऐसे आगे बढ़ाते रहेंगे I इस सर्वे के बारे में अपनी बेबाक राय आप लोग नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है I आपकी प्रतिभागिता ही कायस्थ समाज को आगे ले जायेगी
कायस्थ खबर सर्वे में दिखे अप्रत्याशित परिणाम, धीरेन्द श्रीवास्तव बने सर्वाधिक लोकप्रिय कायस्थ चेहरा
आखिर वो समय आ ही गया है कायस्थ खबर द्वारा आयोजित इस सर्वे में आप सब के अविस्मरणीय योगदान के बाद उसके परिणामो को समझा जाए I पोल की क्रमवार स्थिति पोल पर ही जारी कर दी जायेगी I मगर उससे पहले हमें ये समझाना ये जरुरी है कि -
आखिर इस सर्वे की जरुरत क्यूँ है ?
और आखिर इससे हमें हासिल क्या होगा ?
कायस्थ खबर को बहुत से शुभचिंतको ने इन सवालों को अलग अलग तरीके से पूछा और अब वक्त आ गया है जब हम इसकी भी चर्चा करें
ये सर्वे कोई पहला या आखरी सर्वे नहीं है, आने वाले समय में भी ये कायस्थ खबर के द्वारा समय समय पर होने वाला एक टेस्ट मात्र है I हम इस पोल से सिर्फ यही समझना चाहते ही की हमारे समाज सेवी और राजनेता आज किस स्थिति में है । ये कोई प्रतिस्पर्धा नहीं समाज का आत्मावलोकन है ।
सबसे बड़ी बात इस सर्वे की ये रही की कायस्थ समाज के लोगो ने हमारी उम्मीद से जयदा भाग लिया । 7560 लोगो का सैंपल एक विधान सभा में हार जीत की संभावना बता देता है । हम इसके लिए अपने लोगो के बहुत आभारी है I