नॉएडा में होली मिलन में गूंजे राजू श्रीवास्तव के ठहाके – कायस्थ समाज को एक हो शक्ति प्रदर्शित करने का दिया सन्देश
नॉएडा में भारत के पहले हास्य कलाकार और हास्य सम्राट राजू श्रीवास्तव ने समा बाँध दिया I मौका था श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह का जिसे नॉएडा के प्रसिद कायस्थ समाज सेवी राजन श्रीवास्तव ने आयोजित किया था I २००० से ज्यदा लोगो की भीड़ को भारत आस्ट्रेलिया के मैच की जिज्ञासा भी नहीं रोक पायी I कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देख कर राजू श्रीवास्तव ने 2 घंटे तक श्रोताओं का अपनी कामेडी से मनोरंजन किया I जिसमे उनके गजोधर भैया ने खूब धूम मचाई I इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने समाज में गंभीर होते हुए एक होने की अपील की , उन्होंने कहा की वो सभी नेताओं से भी कहते है और आज खुद भी अपील करते है की एक हो , शक्ति बने I
इससे पहले इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंग रंग कार्यक्रम भी आयोजित किये गये I जिसमे रश्मि सिन्हा द्वारा किये न्रत्य को लोगो ने खूब सराहा , कायस्थ समाज की लता मंगेशकर कही जाने वाली १० वर्षीय श्रेया बासु ने अपने गाये मधुर गीतों से लोगो को मंत्र्मुग्थ कर दिया
कार्यक्रम में कायस्थ शिरोमणि राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ,पिछड़ा आयोग की पूर्व अध्यक्षा नीरा शास्त्री , नॉएडा की विधायक विमला बाथम , केन्द्रीय राज्य मंत्री डा महेश शर्मा , उनके प्रतिनधि संजय बाली , महेश योगी संस्थान के अजय प्रकाश , कायस्थों में लिकर किंग के नाम से मशहूर पी सी एल श्रीवास्तव , ABKM दिल्ली एनसीआर के संरक्षक ए सी भटनागर आदि मुख्य अतिथि के तोर पर शामिल रहे I
राजस्थान के धौलपुर से के के श्रीवास्तव , मध्यप्रदेश से राजेश निगम, आगरा से नीलांजन और शिलांग से एच एस खरे इस होली मिलन समारोह में विशेष रूप से आये थे जिन्होंने नॉएडा के सभी कायस्थों से मुलाक़ात की
कार्यक्रम की बागडोर संभालने वालो में नॉएडा चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के फाउन्डर ट्रस्टी राजन श्रीवास्तव के साथ पूर्व संरक्षक एम् जी भटनागर , राजेश श्रीवास्तव , वर्तमान सचिव आर एन श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष आलोक सिन्हा , आर डी श्रीवास्तव , संजीव माथुर , मनोज श्रीवस्तव (कैलाश वाले ) ग्रेटर नॉएडा से संजय श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव नाटी, विवेक श्रीवास्तव , नीरज भटनागर , आदि प्रमुख रहे I