Home » मुख्य समाचार » कायस्थ खबर एक्सक्लूसिव : अतीत के झरोखे से १९ जून – वो एतिहासिक दिन जिसमे संगत पंगत के विचार को जनम दिया

कायस्थ खबर एक्सक्लूसिव : अतीत के झरोखे से १९ जून – वो एतिहासिक दिन जिसमे संगत पंगत के विचार को जनम दिया

अतीत के झरोखे से  याद करे  तो १९ जून २०१५ को राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के आवास पर पटना में होने वाली कायस्थ रैली "कायस्थ समागम "के लिए दिल्ली एन सी आर के सभी सक्रीय कायस्थों की एक बैठक बुलाई गयी जिसमे पुरे दिल्ली से सक्रीय कायस्थों को बुलाया गया था I कायस्थ खबर के लिए हम लोग भी अपने टीम के साथ वहां मौजद थे जिसमे पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्र वधु नीरा शास्त्री , ABKM दिल्ली एन सी आर के ऐ सी भटनागर ,  उद्योगपति अनूप सक्सेना, पूर्वाचल के प्रसिद समाज सेवी अशोक श्रीवास्तव  भुकना(गाज़ियाबाद) वाले ,  राकेश सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, संजीव भटनागर,  एडवोकेट विवेक चंद्रा ,आर के सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव , कविता सक्सेना,  शुभ्मकर घोष,  सुनील सक्सेना, अनीता श्रीवास्तव, अनुभव सक्सेना,  सुशील श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा,  गौतम सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव नॉएडा  ,सुदर्शन कुमार सक्सेना और कायस्थ खबर के आशु भटनागर , संजय श्रीवास्तव नाटी जैसे कई नाम शामिल थे I कार्यक्रम का आयोजन की रुपरेखा और कार्यवयन राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा की पीऐ रत्ना सिन्हा के कुशल नेतृत्व मे उनकी टीम ने किया ने किया था कायस्थ समागम की तैयारियों के बीच नीरा शास्त्री ने लाल बहादुर शास्त्री जी के समय को याद  करते हुए  ‘कायस्थ-एकता’ पर ज़ोर देते हुए हफ्ते मे एक बार लोगो के मिलने का सुझाव दिया जिस पर तुरंत अमल लेते हुए आरे के सिन्हा ने घोषणा की भविष्य मे महीने के आखिरी रविवार मे सभी चित्रांश साँयकाल मे एकत्रित हो ‘रात्रिभोज’ उन्ही के निवास स्थान पर करेंगे। और इस तरह से एक विचार ने जनम लिया जिसको संगत पंगत का नाम दिया गया I २८ जुलाई को पहली संगत पंगत के लिए देश भर से मिलने लगे आवेदन  invi-milan4 (संगत पंगत के पहले सत्र का प्रमोशनल विज्ञापन ) इस प्रकार जब पहली जुलाई महीने के आखरी रविवार को पहली संगत पंगत की आधिकारिक घोषणा हुई तो देश भर से रिस्पांस मिलने शुरू हुए I जिसकी बागडोर रत्ना सिन्हा , अशोक श्रीवास्तव और आशु भटनागर ने संभाली I २८ जुलाई को पहली संगत में देश भर से  एतिहासिक २५० से ज्यदा लोग आये I २० से ज्यदा लोगो ने अपनी बात कही  और  साथ में भोजन का आनद लिया I sangatpangat-kayasthakhabar (पहले संगत पंगत के कार्यक्रम  की झलक )

संगत पंगत की उपलब्धियो पर एक नजर :

हमीरपुर  की लड़की को दिलाया संगत पंगत ने न्याय  संगत पंगत के पहले ही कार्यक्रम के दौरान सभी  उपलब्धियों के दौरान हमीरपुर की कायस्थ बिटिया के साथ हुए अन्याय के खिलाफ संगत पंगत की टीम ने कड़े निर्णय लिए I जिसमे मनोज श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव नाटी , डा रेनू वर्मा और आशु भटनागर ने संगत पंगत के आह्वाहन पर जंतर मन्त्र समेत देश भर में कैंडल मार्च आयोजित किये जिसमे  राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने पैर में फ्रेक्चर होने के बाबजूद भाग लिया I 20150802092408   संगत पंगत ने खीची बड़ी लकीर , सद्भावना , दान और सेवा में बनाए रिकार्ड  इसके बाद तो हर महीने संगत और पंगत ने देश भर में अपने आयोजन से कायस्थ समाज के मध्य एक बड़ी लकीर खीच दी I कितने ही गरीब मरीजो के लिए मेडिकल की वयवस्था , उसनके लिए पैसो की वयवस्था हो , कानूनी वयवस्था जैसी कितनी ही कहानिया संगत पंगत के इस एक साल में दर्ज हुई I बीते एक साल में संगत पगत ने दिल्ली से निकल कर पटना , रांची , जयपुर और लखनऊ में भी अपना विस्तार करना शुरू किया sangatpangat-kayasthakhabar-3 पटना, रांची की ज़िम्मेदारी कुमार अनुपम ने ली तो ,   जयपुर के  कुलदीप माथुर  और लखनऊ की ज़िम्मेदारी राकेश मंजुल ने बखूबी संभाल ली I इसी बीच संगत पंगत अंतरराष्ट्रीय के लिए सिंगापुर के युवा कायस्थ दिनेश निगम ने आर के सिन्हा  से निवेदन किया I जिसको आर के सिन्हा ने बखूबी संभाला और उनके लिए ना सिर्फ वहां अपने मित्रो से कह कर संगत पंगत का आयोजन करवाया बल्कि खुद भी वहां जाकर उनका उत्साह वर्धन किया श्री आदि चित्रगुप्त बैंक की स्थापना  २०१६ आते आते संगत पंगत में कायस्थ समाज के युवाओं के लिए एक ऐसे  संस्थान की आवशयकता होनी शुरू हुई जिससे कायस्थ समाज के युवाओं को उनके व्यापार के लिए बिना किसी परेशान के ऋण मिल सके I इस तरह जनम हुआ श्री आदि चित्रगुप्त बैंक का  जिसके प्रमोटर  स्वयम आर के सिन्हा , उनके पुत्र ऋतुराज सिन्हा , नॉएडा के समाज सेवी राजन श्रीवास्तव , पटना से रविनंदन सहाय बने I प्रसिद कायस्थ समाज सेवी और सीऐ.  डी के सक्सेना भी इस बैंक में डायरेक्टर के तोर पर जुड़े Irajan-kayasthakhabar आर के सिन्हा ने कायस्थ खबर को एक मुलाक़ात में बताया था की श्री आदि चित्रगुप्त बैंक इस साल के अंत तक पटना से अपना पहला आफिस खोल कर बिहार यूपी में लगभग १० शाखाए खोलेगा पटना में श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर में  विवाह सम्मलेन और सामूहिक विवाह कार्यक्रम  पटना संगत पंगत के दौरान एक बड़ा निर्णय और लिया गया जिसके अनुसार पटना स्थित श्री आदि चित्रगुप्त मंदिर में समय समय पर कायस्त समाज के युवक युवतियों हेतु विवाह सम्मलेन और सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जाने की घोषणा हुई I जिसके बाद इस साल में अब तक ३ बार ये विवाह सम्मलेन और सामूहिक विवाह कार्यक्रम हो चुके है कायस्थ समाज के मरीजो के लिए फ्री OPD दिल्ली में डाक्टर्स की संगत पंगत के दौरान एक नया विचार आया की क्यूँ नहीं कायस्थ समाज के लोगो की सेवा के लिए फ्री ओपीडी जैसी सुविधाए भी शुरू की जाए I जिसमे कायस्थ समाज के ही डाक्टर्स अपनी उपलब्धता के अनुसार हर हफ्ते रविवार को २ घंटे सेवाए दे सके I इस पर संगत पंगत में आये सभी डाक्टर्स ने सहमति दी और डा रेनू वर्मा को इसका कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया I sangatpangat-kayasthakhabar आज संगत पंगत की ये  फ्री ओपीडी कायस्थ समाज के लिए वरदान साबित हुई है दिल्ली एन सी आर से हर हफ्ते ज़रूरतमंद कायस्थ समाज के लोग अपनी बीमरियों के यहाँ आकर उनका उपचार करवाते है ब्लड डोनेशन कैम्प की शुरआत कायस्थ समाज की सेवा की एक और मिसाल संगत पंगत ने पेश की जब इसके मेडिकल विंग ने नॉएडा में पहला ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने का फैसला किया I इस ब्लड डोनेशन कैम्प के लिए रत्ना सिन्हा , संजय श्रीवास्तव नाटी और डा रेनू वर्मा ने दिन रात एक कर दिए I पहली बार नॉएडा में किसी इनडोर कैम्प में २१५ लोगो ने ब्लड डोनेट किया I sangatpangat-kayasthakhabar-2 राज्यसभा सांसद  आर के सिन्हा इस कैम्प से इतने उत्साहित हुए की उन्होंने मेडिकल  विंग से देश भर में  ऐसे ही ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करने की घोषणा कर दी है I इस कैम्प की सफलता के लिए रोटरी क्लब ने संगत पंगत टीम को विशेष तोर पर सम्मानित किया है १ वर्ष होने पर ३ दिवसीय भव्य समारोह  संगत पंगत के १ साल पुरे होने पर राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के निर्देश पर देहरादून में  ३ दिवसीय संगत पंगत का आयोजन किया जा रहा है जिसको २४ , २५ और २६ जून को देहरादून में तीन सत्रों में बांटा गया है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार इसमें संगत पंगत के देश भर में सक्रीय कायस्थ समाज सेवियों को आमंत्रित किया गया है sangat-pangat-anual जहाँ एक और देश भर से कायस्थ समाज के लोगो में इसे लेकर उत्साह है  वही लोगो में इसको लेकर उत्सुकता भी है I आर के सिन्हा इस उत्साह और उत्सुकता को कायस्थ समाज में एक नयी रौशनी की किरण कहते हुए अपनी बात रखते है की संगत पंगत ने कायस्थ समाज में जो चेतना जाग्रत की है उसी के फलस्वरूप ये कार्यक्रम हो रहा है ३ दिनों में संगत पंगत के ५ उद्देश्यों को बिभिन्न चरणों में बताया जाएगा I साथ ही आगे के संगत पंगत के लिए लोगो के इनपुट्स भी लिए जायेंगे इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रबंध किये जा रहे है I लोगो के सुझाव पर पर इस पुरे कार्यक्रम को इंटरेकटिव बनाया गया है I कायस्थ खबर इस पुरे कार्यक्रम के लाइव अपडेट अपने पाठको के लिए प्रस्तुत करता रहेगा I लाइव अपडेट के लिए आप हमारे फेसबुक पेज  https://web.facebook.com/kayasthakhabarcom/ पर या फिर  ट्वीटर  पर @kayasthaKhabar पर फालो कर सकते है 31july2016_3s

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

2 comments

  1. पूरे वर्ष की सभी “संगत-पंगत” का सफर अदभूत रहा, ये हमारा सोभाग्य हें की हम पति-पत्नी भी सभी “केंद्रीय संगत-पंगत” के साक्षी रहें और भी कई अन्य शहरों की “संगत-पंगत” मे भी उपस्थित हुये । ये सचमुच सेवा का अनोखा सहज़ सरल सन्देस हैं । हर छोटे-बड़े शहर,गाँव, मोहल्ले मे “संगत-पंगत” हर जगह होनी चाहिए । जय-चित्रगुप्त , जय चित्रांश _/\_

  2. Sushil Srivastav

    बहुत ही सुंदर बढ़िया खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*