कायस्थ खबर की खबर का असर, भाजपा ने खोले दूसरे दलों के कायस्थ नेताओं के लिए दरवाजे – पूर्व बसपा मंत्री राजू श्रीवास्तव सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा में शामिल
भाजपा में कायस्थ समाज की उपेक्षा को लेकर प्रकाशित कायस्थ खबर की खबर का असर दिखने लगा है उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे दलों के कायस्थ नेताओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। मिशन 2017 में भाजपा का साथ देने के लिए बसपा सरकार के पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव सहित 37 पदाधिकारियों व सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।
ज़रूर पढ़े : यूपी चुनाव में कायस्थों को झुनझुना थमाने की तैयारी में भाजपा , हताश कायस्थ समाज कर सकता है भाजपा से विद्रोह
इस अवसर पर राजू श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाएं जैसे जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, किसानों के लिए किसान फसल बीमा योजना, मुद्रा योजना और तमाम योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश भी परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है। परिवर्तन में सहगामी न बनना मुझे न्यायोचित नहीं लग रहा था। इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष जे के सक्सेना , कमल श्रीवास्तव , महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा.रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे