नॉएडा चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के राजन श्रीवास्तव की नयी पहल , गरीबो को ५ रूपए में रोज खिलाएंगे खाना
कायस्थ खबर ब्यूरो , नॉएडा I यु तो नॉएडा में जब से कायस्थ समाज के समाज सेवी राजन श्रीवास्तव ने जब श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट(पूर्व में नॉएडा चित्रगुप्त सभा ) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है तब से राजन श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के लोगो के लिए इतने कार्य किये है की अगर उनको अगर लिखना शुरू करे तो एक जगह कम पढ़ जाए I
राजन के नेतृत्व में श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट लगभग हर दुसरे हफ्ते ही कुछ ना कुछ कार्य कायस्थों के लिए करते रहेते है I इसी श्रंखला में राजन श्रीवास्तव ने बीते ब्रहस्पतिवार को एक नयी योजना का शुभारम्भ किया I आज के महगाई के दौर में जब गरीब लोगो के लिए खाना खाना महंगा हो गया है ऐसे में राजन ने नॉएडा के गरीब लोगो ५ रूपए में खाना खिलाने का निश्चय किया है I सबसे बड़ी बात ये है की ये खाना खिलाने की गाडी किसी एक जगह नहीं कड़ी होगी बल्कि पुरे नॉएडा में जगह जगह जा कर खाना वितरण करेगी
ब्रहस्पतिवार को राजन ने एक कार्यक्रम में इस अनूठे प्रयोग की घोषणा की I जिसमे नॉएडा से विधायक विमला बाथम और राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा मुख्य अतिथि थे I इस अवसर पर राजन ने श्री नारायण संस्कृति न्यास की और से ५० रिक्शा विकलांग लोगो की भी वितरित किये
नगर विधायक विमला बाथम ने राजन को आज के दौर में दानवीर की संज्ग्या देते हुए कहा की वो जब भी उन्हें किसी काम के लिए कहेगे वो हमेशा हाजिर रहेंगी I राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने इस अवसर बोलते हुए राजन को बधाई दी और ५ रूपए में खाना खिलाने की मोबाइल वैन की योजना को नॉएडा के गरीब लोगो के लिए मील का पत्थर बताया I
इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा ने सदस्य राजेश श्रीवास्तव , आर एन श्रीवास्तव , आलोक सिन्हा , मुरारी श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव , डा रेनू वर्मा और कायस्थ खबर के आशु भटनागर मौजद थे