
बधाई : उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड में हुई भगवान् चित्रगुप्त की मूर्तियों की स्थापना
कायस्थ खबर ब्यूरो I १७ अप्रैल का दिन भगवान् चित्रगुप्त के भक्तो के लिए यादगार रहा I इस दिन यूपी और उत्तराखंड में विभिन्न मंदिरों में भगवान् चित्रगुप्त की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी Iकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हरदोई में गौरव जन कल्याण संस्थान के तत्वाधान मे बाबा रामदास आश्रम e तीन दिवसीय भगवान चित्रगुप्त एवम हनुमान जी लक्ष्मण जी की मूर्तियों की स्थापना का कार्य क्रम सकुशल सम्पन्न हुआ जनपद मे एक नया इतिहास रचा इतनी बड़ी शोभा यात्रा अभी तक नही निकली थीI जिसमे काफी लोगो ने भाग लिया ।तीसरे दिन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवम भन्डारे का आयोजन किया गया। इसमे कई लोगो का अभूतपूर्व सहयोग रहा जिनमे गौरव श्रीवास्तव , गिरीश चंद्र श्रीवास्तव , दीपक श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव रमेश चंद्र एवम वसंत श्रीवास्तव ललित श्रीवास्तव आदि का सराहनीय रहा।यूपी के बाद उत्तरखंड के देहरादून में भी चित्रांश संगठनों द्वारा सेलाकुई स्थित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति की स्थापना एव शोभायात्रा का आयोजन कर संतो ने शंखनाद किया कार्यक्रम की बागडोर कायस्थ वृन्द की डा ज्योति श्रीवास्तव ने संभाली जिसमे कायस्थ समाज के कायस्थ वृन्द के धीरेन्द्र श्रीवास्तव , मनोज सक्सेना , संजय श्रीवास्तव नाती जैसे सामाजिक नेता भी शामिल रहे I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा भी शामिल हुए I