Home » मुख्य समाचार » क्या हो गयी अभाकाम पारिया गुट के पतन की शुरुआत !!! कायस्थ समाज के देहरादून कार्यक्रम में के शीर्ष पदाधिकारी गायब

क्या हो गयी अभाकाम पारिया गुट के पतन की शुरुआत !!! कायस्थ समाज के देहरादून कार्यक्रम में के शीर्ष पदाधिकारी गायब

कायस्थ खबर डेस्क I ऐसा लगता है देश में रूपए के विमुदिर्कारण के साथ साथ ही कायस्थ समाज में पिछले कुछ समय से विवादित अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के एक पक्षकार पारिया गुट की स्वीक्रायता अब पतन की और अग्रसर है I  अगस्त में पारिया गुट के आखरी बड़े और विवादित कार्यक्रम के बाद से जिस तरह से पारिया गुट में आपसी खीचतान हुई उसका असर अब दिखने लगा है I गौरतलब है की बड़ोदा बैठक में पारिया गुट के लोगो ने और समाज ने इसकी कार्यशैली और परिवाद को लेकर बड़े आरोप लगाए थे I जिसमे सविता एस एस लाल के अपमान का मुद्दा , आयोजक पति द्वारा अपनी ही पत्नी को गेस्ट आफ आनर देना प्रमुख रूप से सुर्खियों में रहा I लेकिन बड़े मुद्दों की तकरार में उसी बैठक में एक संगठन एक पद को लेकर उठी रार भी अब सामने आने लगी है I पारिया गुट की ही राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष डा ज्योति श्रीवास्तव ने देहरादून में कायस्थ समाज के सभी प्रमुख लोगो के साथ मिलकर राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा और संगत पंगत के संयोजन में जिस तरह से विशाल कार्यक्रम आयोजित किया और उसमे शामिल लोगो पर अगर हम नजर डाले तो ये स्वत ही एहसास होता है की पारिया गुट के शीर्ष नेत्रत्व की किस तरह उनके ही पदाधिकारियो के कार्यक्रम में उनकी उपेक्षा हो रही है I ऐसे में ये सोचना की पारिया गुट के पदाधिकारी भी अब अपने शीर्ष नेतृत्व की दमनकारी नीतियों को स्वीकार नहीं कर प् रहे है गलत नहीं होगा I सूत्रों की माने तो इस कार्यक्रम में कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ,  जय प्रकाश सिन्हा , अखिल  भारतीय कायस्थ मह्सभा- ऐ के श्रीवास्तव गुट के मनीष श्रीवास्तव , अलीगढ़ के युवा राजनेता मनोज सक्सेना , संगत पंगत नॉएडा से संजय श्रीवास्तव नाटी समेत कायस्थ समाज के कई प्रमुख लोगो ने शिरकत की वही पारिया गुट से जुड़े डा अरविन्द श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव  भी कायस्थ वृन्द के पदाधिकारी की हैसियत से वहां शामिल दिखे I 3 दिन तक चले इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष ने जिस तरह से अपने ही शीर्ष पदाधिकारियों को किनारे किया है वो भी विचारणीय है ऐसा बाकी समाज के कायस्थ संगठनों के दबाब का परिणाम तो नहीं है गौरतलब  ये भी है की क्या इसका बड़ोदा बैठक में  एक संगठन एक पद मुद्दे पर बड़ोदा में राष्ट्रीय महामंत्री , राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने डा ज्योति पर कायस्थ वृन्द और अन्य संगठनो से सम्बंधित पदों को लेकर जिस तरह से कठोर रवैया अपनाया था और उस पर डा ज्योति ने कुछ सवाल पूछे थे जिनका जबाब आज तक अपेक्षित है ये सवाल इस लिए भी उठे है की पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय कायस्थ मह्सभा पारिया गुट की वेबसाइट भी अचानक से बंद कर दी गयी I कायस्थ खबर ने इसकी जानकारी अपने पाठको को दी थी I ऐसे में बड़े सवाल ये है की - क्याके  कायस्थ समाज के प्रभावशाली और प्रतिभाशाली लोग  अब पारिया गुट  की परिवाद की बंदरबाट निति के चलते दुसरे संगठनो और गुटों की तरफ जा रहे है ? क्या बीते कुछ समय में ए के श्रीवास्तव  गुट ने जिस तरह से पूर्वांचल में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के साथ लगातार दौरे किये है उससे पारिया गुट  हाशिये पर जा रहा है ? क्या डा ज्योति पारिया गुट छोड़ कर ए के श्रीवास्तव गुट में जा रही है ? कहीं ऐसा तो नहीं कानूनी मामले में अपनी हार की कल्पना से ही पारिया गुट अब धीरे धीरे पीछे हट रहा है ? इस सब सवालों के जबाब तो वक्त ही दे पायेगा लेकिन फिलहाल कायस्थ समाज को पारिया गुट सामाजिक तोर पर पतन की जाता स्पष्ट  देख पा रहा है I कायस्थ समाज अपनि राय नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकता है , जिससे कायस्थ समाज को लेकर उहोपोह की स्थिति संगठनो के समक्ष साफ़ भी होगी    

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*