लखनऊ, कानपुर के कायस्थ प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद , लखनऊ में ५८ प्रतिशत मतदान
कायस्थ खबर ब्यूरो I ५ बजते ही लखनऊ और कानपुर में हो रहे मतदान की समाप्ति के साथ ही तीसरे चरण में लखनऊ और कानपुर से लढ़ रहे कायस्थ प्रत्याशियों सतीश निगम (समाजवादी पार्टी ) और सुरेश श्रीवास्तव (भाजपा) के साथ ही २ अन्य की किस्मत एवेम में बंद हो गयी Iलखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार ५ बजे तक पुरे लखनऊमें औसत 8.1 वोट प्रतिशत रिकार्ड किया गया , जिसमे मलिहाबाद-62%, बक्शी का तालाब-66%, सरोजनीनगर-58%, लखनऊ पश्चिम-58%, लखनऊ उत्तर-56%, लखनऊ पूर्वी-53%, लखनऊ मद्य-52%, लखनऊ कैंट-56%मोहनलालगंज-62% रहे Iपुरे लखनऊ में सभी कायस्थ नेता जगह gh अपने प्रत्याशी को वोट मांगते नजर आये I लेकिन 3 दिन पहले कायस्थ स्वाभिमान संस्था के अरुण श्रीवास्तव का बीजेपी के पक्ष में की गयी अपील और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा की सभा ने कायस्थ मतदातो को निश्चित तोर पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने को प्रेरित किया I