कायस्थ खबर एडवोटोरियल I सोशल मीडिया से दूर अपने संगठन को विस्तार देने में लगातार जुटी रही कायस्थ युवान की टीम ने शायद संगठन का संतोषजनक विस्तार करने के उपरांत अब कायस्थ युवान के पहले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है ।
आज कायस्थ युवान ने "युवान इज ऑन" के नाम से एक कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया है ।
हालांकि कार्यक्रम कहां होगा और किन तिथियों में होगा इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है ।
कायस्थ खबर से बातचीत के दौरान कायस्थ युवान के राष्ट्रीय संयोजक कवि स्वप्निल ने कार्यक्रम की आंशिक रूप रेखा साझा की ,जिसमें उन्होंने बताया की "इस कार्यक्रम के दौरान हम अपना संविधान तथा अगले 3 महीने के उद्देश्य वह उसकी प्रतिपूर्ति हेतु कार्य योजनाएं सम्पूर्ण समाज के सामने साझा करेंगे ।"
"साथ ही साथ संगठन द्वारा हो रहे कार्यों की सतत निगरानी हेतु कायस्थ समाज के अन्य संगठन में कार्य कर रहे किन्ही तीन नामों को मनोनीत करेंगे जो टीम ना सिर्फ हमारे कार्यों की निगरानी करेगी बल्कि 3 महीने के उपरांत कायस्थ युवान को उसका रिपोर्ट कार्ड भी देगी ।"अब तक के कायस्थ संगठनों के लिहाज से देखा जाए तो कायस्थ युवान अपने आप में एक अनूठा प्रयोग कर रहा है ना सिर्फ यह व्यवस्था युवान को पारदर्शी बनाते हैं बल्कि लोगों को भरोसा भी दिलाते हैं कि कायस्थ युवान लीक से हटकर काम करेगा।
खैर इस भरोसे को कायस्थ युवान कितना कायम रख पाता है ,इस सवाल का जवाब तो समय के गर्भ में है।
फिलहाल तो कायस्थ युवान अन्य संगठनों से बेहद अलग एक सकारात्मक छवि बनाता हुआ दिख रहा है।
एडवोटोरियल : युवान इज ऑन…. डिटेल्स कमिंग सून
कायस्थ खबर एडवोटोरियल I सोशल मीडिया से दूर अपने संगठन को विस्तार देने में लगातार जुटी रही कायस्थ युवान की टीम ने शायद संगठन का संतोषजनक विस्तार करने के उपरांत अब कायस्थ युवान के पहले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है ।
आज कायस्थ युवान ने "युवान इज ऑन" के नाम से एक कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया है ।
हालांकि कार्यक्रम कहां होगा और किन तिथियों में होगा इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है ।
कायस्थ खबर से बातचीत के दौरान कायस्थ युवान के राष्ट्रीय संयोजक कवि स्वप्निल ने कार्यक्रम की आंशिक रूप रेखा साझा की ,जिसमें उन्होंने बताया की "इस कार्यक्रम के दौरान हम अपना संविधान तथा अगले 3 महीने के उद्देश्य वह उसकी प्रतिपूर्ति हेतु कार्य योजनाएं सम्पूर्ण समाज के सामने साझा करेंगे ।"
"साथ ही साथ संगठन द्वारा हो रहे कार्यों की सतत निगरानी हेतु कायस्थ समाज के अन्य संगठन में कार्य कर रहे किन्ही तीन नामों को मनोनीत करेंगे जो टीम ना सिर्फ हमारे कार्यों की निगरानी करेगी बल्कि 3 महीने के उपरांत कायस्थ युवान को उसका रिपोर्ट कार्ड भी देगी ।"अब तक के कायस्थ संगठनों के लिहाज से देखा जाए तो कायस्थ युवान अपने आप में एक अनूठा प्रयोग कर रहा है ना सिर्फ यह व्यवस्था युवान को पारदर्शी बनाते हैं बल्कि लोगों को भरोसा भी दिलाते हैं कि कायस्थ युवान लीक से हटकर काम करेगा।
खैर इस भरोसे को कायस्थ युवान कितना कायम रख पाता है ,इस सवाल का जवाब तो समय के गर्भ में है।
फिलहाल तो कायस्थ युवान अन्य संगठनों से बेहद अलग एक सकारात्मक छवि बनाता हुआ दिख रहा है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
