शत्रुघ्न सिन्हा का पञ्च :बीजेपी को एक ईमानदार और पारदर्शी पार्टी बताया पर अरविन्द, लालू के समर्थन से बीजेपी सकते में …
कायस्थ खबर ब्यूरो I प्रसिद बालीवुड नेता और बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट से भारतीय राजनीती में एक बार फिर से हलचल मचा दी I आज जब हर कोई बीजेपी में अपनी एंट्री के जुगाड़ लगाने में लगा है तब शाटगन के नाम से मशहूर सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि नेताओं पर आरोप लगाने वालों को इसका सबूत भी देना चाहिए।
वहीं शत्रु के ये तेवर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को नहीं भाए। उन्होंने ट्विटर ही शत्रु के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 'गद्दारों' को बाहर करने की मांग कर डाली।
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को ट्वीट किया, 'नकारात्मक राजनीति और विपक्षियों द्वारा हमारे नेताओं पर कीचड़ उछालना बहुत हुआ। चाहे केजरीवाल हों, लालू हों या फिर सुशील कुमार मोदी। समय आ गया है अपने दावों के साथ सबूत भी पेश करें। नहीं तो पैकअप कर लें। आप मीडिया को सनसनीखेज खबरें देना बंद करें।'
सिन्हा ने लगातार किए गए ट्वीट में बीजेपी को एक ईमानदार और पारदर्शी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि जब तक सबूत न हों तब तक किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए।