कायस्थवृंद की पहल पर प्रदेशव्यापी रैली और आंदोलन, लाल बहादुर शास्त्री स्टेशन हो मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम
"कायस्थवृंद" की पहल पर प्रदेशव्यापी रैली और आंदोलन!! "कायस्थवृंद" के आह्वान पर भावनात्मक अधिकार की माँग!! "लाल बहादुर शास्त्री स्टेशन" हो मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम !!
उल्लेखनीय है : "वाराणसी" से "श्री चित्रगुप्त सभा-काशी" ने सबसे पहले सहयोग के लिए कदम बढ़ाया*
देखते ही देखते पूरे उत्तर प्रदेश के लोग हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं। अभी तक श्री चित्रगुप्त सभा-काशी के साथ कायस्थ विकास परिषद-वाराणसी, कायस्थ एकता समिति-वाराणसी, श्री हरिश्चंद्र विश्वविद्यालय- वाराणसी, उदयप्रताप सिंह कॉलेज-, वाराणसी, श्री लाल बहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय-मुगलसराय, पटरी व्यवसायी यूनियन -वाराणसी, वरिष्ठ विधिक समूह,-वाराणसी, * टैक्सी चालक यूनियन -वाराणसी ने अन्य काशीवासियों के साथ " शास्त्री पार्क, आई.पी. मॉल सिगरा, वाराणसी पर धरना प्रदर्शन करने का निश्चय किया है।
स्मरण रहे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री सिर्फ कायस्थ सिरमौर ही नहीं, अपितु हमारे देश का गौरव हैं और वाराणसी जनपद की जनता का शास्त्री जी जी के लिए भावनात्मक लगाव और विशेष सम्मान है। मुगलसराय रेलवे स्टेशन शास्त्री जी की जन्म स्थली है और काशीवासियों का कहना है कि किसी भी राजनैतिक या सामाजिक कारण से उस स्थान का महत्व कम नहीं हो सकता।
इस विषय को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने हेतु आम जनता २५जून २०१७ को विभिन्न जनपदों में जगह-जगह पर आंदोलन करते हुए विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें आजमगढ़, गोरखपुर , देवरिया , मुगलसराय , जौनपुर आदि हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन में आप भी सम्मिलित हो सकते हैं।
आइए आप भी हमारे साथ जुड़ें और हमारी आवाज के साथ आवाज़ मिलाएँ।
सच मानिए देशरत्न, सच्चे देशभक्त श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को देशवासियों की ओर से यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
धन्यवाद ?
डॉ ज्योति श्रीवास्तवा
सह मुख्य समन्वयिका
" कायस्थवृंद "
(संगठन नहीं विचारधारा, सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा)