दरअसल सोमवार को एकात्म यात्रा में शामिल होने के लिए सांसद आलोक संजर भोपाल से विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह संजर के साथ बाइक पर सवार थे। एकात्म यात्रा राज्यभर में चलाया जा रहा ऐसा मिशन है जिसके मद्देनजर ओमकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट की मूर्ति बनाने के लिए धातु इकट्ठा की जा रही है। इस रैली में आलोक संजर बिना हेलमेट के थे
एएसपी ट्रैफिक महेंद्र जैन ने बताया कि भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज करके आलोक संजर के नाम पर चालान काट दिया। बुधवार को संजर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पहुंचे और 250 रुपये का जुर्माना भरा। एएसपी जैन के मुताबिक, संजर ने पुलिस से कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
जानिए किस कायस्थ सांसद का हेलमेट ना पहनने पर कटा चालान, थाने पहुंचकर भरा जुर्माना
कायस्थ खबर डेस्क I यु तो भारत में सांसद विधायको का नियमो का तोडना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कभी कभी भारत में भी सांसदों को भी जुर्माना भरना पड़ जाता है , ऐसे ही कुछ भोपाल में हुआ जहाँ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक संजर को भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करके चालान काट दिया। इसके बाद सांसद ने थाने पहुंचकर जुर्माना भरा।