कायस्थ पाठशाला चुनाव : चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह की हुई दिवाली, ट्रिब्यूनल में टीपी सिंह का नामांकन खारिज
कायस्थ पाठशाला चुनावों में शह मात का खेल जारी है I अध्यक्ष पद के प्रत्याशी टीपी सिंह समेत ३ कार्यकारणी सदस्यों के नामाकन को लेकर की गयी अपील खारिज कर दी गयी है I
बता दें कि चुनाव अधिकारी ने नामांकन को रद्द करने का कारण उनकी सदस्यता ख़तम होना बताया था I जिसके बाद कोठी समर्थको का उत्साह बढ़ गया है वही चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के मुकाबले में अब सिर्फ कुमार नारायण ही टिकते दिख रहे है I
रविवार को ट्रस्ट मुख्यालय में अपील की सुनवाई करते हुए जस्टिस विजय मनोहर सहाय , जस्टिस अमर सिन्हा एवं ज्ञान चंद की पीठ ने की I टीपी सिंह ने अपने मामले की सिवाई में लगभग २ घंटे तक अपना पक्ष रखा लेकिन पीठ ने इसे हाई कोर्ट का मामला बताते हुए अपनी असमर्थता वताई और नामानकर रद्द करने के के फैसले को बरकरार रखा I
इसके साथ ही अब सबकी निगाहें १४ नवम्बर को होने वाली रजिस्ट्रार सोसाइटी मामले में सुनवाई पर टिक गयी है जिसके बाद चुनाव में असली समीकरण दिखाई देने शुरू होंगे I
वहीं कार्यकारणी चुनावों के लिए पंकज श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव , और श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने अपना घर घर प्रचार शुरू कर दिया है I सोशल मीडिया पर भी इन तीनो के प्रचार दिखने शुरू हो गये है ऐसे में कार्यकारणी और अध्यक्ष पद के लिए अब मुकाबला रोचक हो गया है