
आगरा बस हादसे में लखनऊ के आकाश श्रीवास्तव की मौत, इकलौते बेटे की मौत, कौन बताए पिता को
रविवार को आगरा बस हादसे में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा लखनऊ के थे। सब घर के जिम्मेदार। ये सभी नौकरी और बिजनेस के सिलसिले में रविवार की रात घर से निकले थे। सुबह इनकी मौत की खबर आई तो इनके घरों की खुशियों पर गम के बादल छा गए। हादसे में लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-11 निवासी सतीश चंद्र श्रीवास्तव के इकलौते बेटे आकाश श्रीवास्तव (29) ने भी जान गंवा दी।आकाश पेशे से इंटीरियर डिजाइनर था, जबकि सतीश एचएएल से रिटायर्ड हैं। उनके बुआ के बेटे प्रशांत मुताबिक, घरवालों ने सतीश को सिर्फ इतना बताया कि हादसे में आकाश चोटिल हुआ है। यहां तक कि सोमवार सुबह मुंशीपुलिया चौकी से दो पुलिसकर्मी भी उनके घर पहुंचे, लेकिन बरामदे में परेशान बुजुर्ग सतीश को देख उनकी हिम्मत न हो सकी कि उन्हें बेटे की मौत की जानकारी दे सकें।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
