Home » Kayastha Are Best in Every Field » कायस्थ सामान्य श्रेणी में थे , सामान्य ही रहेंगे :ऋषिकेश कुमार सिन्हा

कायस्थ सामान्य श्रेणी में थे , सामान्य ही रहेंगे :ऋषिकेश कुमार सिन्हा

अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ब्रह्मवंशिय क्षत्रिय कायस्थों के स्वर्णिम इतिहास को झुठला , कायस्थों को ओबीसी कोटे मे डालने का विचार करने वाली योगी सरकार के संज्ञान मे लाना चाहता है कि वैदिक परंपरा , भारतीय संस्कृति , सनातन धर्म , वेदों , पवित्र धार्मिक ग्रंथों आदि मे वर्णित धार्मिक मान्यताओं के मतानुसार कायस्थ एकमात्र उच्च सवर्ण जाति है जिसे ब्राह्मण व क्षत्रिय दोनों वर्णो को धारण करने का अधिकार प्राप्त है । सिन्हा ने कहा , कायस्थ जाति ने कलकत्ता व इलाहाबाद हाईकोर्ट मे न्यायिक प्रक्रिया द्वारा कायस्थ जाति को भारतीय संविधान मे वर्णित जातिवादी व्यवस्था मे उच्च सवर्ण के तौर पर स्थान दिलवाया है । सर्वज्ञात है कायस्थ जाति के लोगो ने दुनिया को कलम चलाना सिखाया है व कलम की महत्ता समझाई है । उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार द्वारा कायस्थों को ओबीसी कोटे मे डालने के विचार की अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार घोर निंदा व पूर्णजोर विरोध करते हुए भाजपा शासित उत्तरप्रदेश सरकार से निवेदन करता है कि कायस्थों के स्वर्णिम इतिहास व सम्मान से खिलवाड़ ना करते हुए , विचाराधीन ओबीसी कोटे की सूची मे से कायस्थ जाति को हटाने का यत्न करे । यदि उत्तरप्रदेश सरकार ऐसा करती हैं तो अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार देशव्यापी संघर्ष करने को मजबूर होगा l

आप की राय

आप की राय

About कायस्थखबर संवाद

कायस्थखबर पिछले 8 सालो से भगवान चित्रगुप्त की महिमा एवम प्रचार, सामाजिक राजनैतिक कायस्थ नेताओं, प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने के लिए प्रतिबद्ध है I कायस्थ खबर के संचालन के लिए आप अपना सूक्ष्म सहयोग हमे निम्न तरीको से दें सकते है . PayTM at 9654531723 Google Pay : 9654531723, UPI : kayasthakhabar@dbs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*