अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ब्रह्मवंशिय क्षत्रिय कायस्थों के स्वर्णिम इतिहास को झुठला , कायस्थों को ओबीसी कोटे मे डालने का विचार करने वाली योगी सरकार के संज्ञान मे लाना चाहता है कि वैदिक परंपरा , भारतीय संस्कृति , सनातन धर्म , वेदों , पवित्र धार्मिक ग्रंथों आदि मे वर्णित धार्मिक मान्यताओं के मतानुसार कायस्थ एकमात्र उच्च सवर्ण जाति है जिसे ब्राह्मण व क्षत्रिय दोनों वर्णो को धारण करने का अधिकार प्राप्त है । सिन्हा ने कहा , कायस्थ जाति ने कलकत्ता व इलाहाबाद हाईकोर्ट मे न्यायिक प्रक्रिया द्वारा कायस्थ जाति को भारतीय संविधान मे वर्णित जातिवादी व्यवस्था मे उच्च सवर्ण के तौर पर स्थान दिलवाया है । सर्वज्ञात है कायस्थ जाति के लोगो ने दुनिया को कलम चलाना सिखाया है व कलम की महत्ता समझाई है । उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार द्वारा कायस्थों को ओबीसी कोटे मे डालने के विचार की अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार घोर निंदा व पूर्णजोर विरोध करते हुए भाजपा शासित उत्तरप्रदेश सरकार से निवेदन करता है कि कायस्थों के स्वर्णिम इतिहास व सम्मान से खिलवाड़ ना करते हुए , विचाराधीन ओबीसी कोटे की सूची मे से कायस्थ जाति को हटाने का यत्न करे । यदि उत्तरप्रदेश सरकार ऐसा करती हैं तो अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार देशव्यापी संघर्ष करने को मजबूर होगा l
Home » Kayastha Are Best in Every Field » कायस्थ सामान्य श्रेणी में थे , सामान्य ही रहेंगे :ऋषिकेश कुमार सिन्हा

About कायस्थखबर संवाद
कायस्थखबर पिछले 8 सालो से भगवान चित्रगुप्त की महिमा एवम प्रचार, सामाजिक राजनैतिक कायस्थ नेताओं, प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने के लिए प्रतिबद्ध है I कायस्थ खबर के संचालन के लिए आप अपना सूक्ष्म सहयोग हमे निम्न तरीको से दें सकते है . PayTM at 9654531723 Google Pay : 9654531723, UPI : kayasthakhabar@dbs
इन्हें भी देखे
कायस्थ समाज के प्रसिद्द समाजसेवी, उधोगपति और भाजपा से पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा को आया ब्रेन स्ट्रोक
January 24, 2025
कमला प्रसाद सोसायटी ऑफ इंडस्ट्रियस फैमिलीज की अध्यक्ष ने दिया त्यागपत्र, नए चुनाव के लिए वर्तमान कार्यकारिणी भंग, महासचिव ने उठाये प्रश्न
November 9, 2024
तो क्या बिना तैयारी के ही देहरादून पहुंच गए कायस्थ पाठशाला अध्यक्ष डा सुशील सिन्हा, कर बैठे 4 करोड़ कायस्थों को सदस्य बनाने की घोषणा, पर क्या कर पायेंगे ?
September 25, 2024