टाटानगर जमशेदपुर में हो रही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश में कायस्थों को ओबीसी आरक्षण दिए जाने के खिलाफ बोलते हुए कहा कि कायस्थों को जाति आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि आरक्षण जाति की जगह आर्थिक आधार पर लोगों को दिया जाना चाहिए
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की जातीय आरक्षण का मूल कारण वोट बैंक की पॉलिटिक्स है और यह समाज को आगे बढ़ने से रोकती है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कायस्थों को ओबीसी में रखे जाने की सूचना पर उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार कायस्थों को ओबीसी में नहीं रख सकती है कायस्थ समाज अपने दम पर नौकरी व्यवसाय करने की काबिलियत रखा है और उसे इसके लिए किसी ओबीसी आरक्षण की जरूरत नहीं है
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कायस्थों को ओबीसी रिजर्वेशन दिए जाने के खिलाफ कायस्थ समाज के सभी प्रतिष्ठित संगठनों ने विरोध की मुहिम चलाई हुई है कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर पहले ही इस मामले में किसी भी तरीके का आरक्षण दिए जाने के खिलाफ कोर्ट में जाने की बात कह चुके हैं वही राजसमंद की मुख्य समन्वयिका डॉ ज्योति श्रीवास्तव इसे कायस्थों के सम्मान से जोड़ते हुए इसका विरोध कर चुकी हैं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव इसको लेकर कायस्थों को इसे सरकार का लॉलीपॉप कह चुके हैं
रविवार को ही प्रदेश भर में कायस्थ खबर के साथ दोपहर को 4:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक ट्विटर पर #कायस्थआरक्षणनहीं_चाहिए और #KayasthaAlwaysGeneral हैशटैग चलाया गया जिसमें कायस्थों को ओबीसी आरक्षण का विरोध किया गया था इस मुहिम के लिए प्रदेश भर से लकी सिन्हा, नितीश श्रीवास्तव, प, प्रतुल अम्बाष्ट, कनिका नयन, अभिषेक श्रीवास्तव, वीकांक्षी निगम, अलंकृति, वैभव भटनागर, अतुल श्रीवास्तव और आशु भटनागर ने लगातार लोगो को जागरूक किया।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

