यूपी सरकार के पिछड़ा आयोग द्वारा कायस्थों को ओबीसी में रखने के खिलाफ कायस्थों का प्रतिरोध सोशल मीडिया से अब धरातल पर उतरना शुरू हो गया है । इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आर्थिक राजधानी नोएडा में कायस्थ समाज के लोगो ने प्रदर्शन और गोष्टी आयोजित की जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कायस्थों को ओबीसी आरक्षण में रखने की सोच की निंदा की गई ।
लखनऊ में रत्नेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में संज्ञान लेते हुए कायस्थ समाज को सामान्य वर्ग में रखने की अपील की, वही नीतिश राज श्रीवास्तव ने सरकार को चेताते हुए कहा कि कायस्थ समाज अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करेगा
नोएडा में हुए कार्यक्रम में कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर ने कहा कि सरकार का कायस्थों को ओबीसी आरक्षण में रखने की सोच समाज को गढ्ढे में गिराने जैसा है और हम सरकार के इस फैसले से सहमत नही है कायस्थ समाज भाजपा का परंपरागत वोटर है इसलिए सरकार अपने वोट को नाराज ना करें।
मीटिंग में आए नवीन श्रीवास्तव ने कायस्थों से इस मामले के विरोध में एकजुट होने की बात की ।
कायस्थ पत्रकार अनिल श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज को सर्व समाज की धुरी बताते हुए कहा कि सदियों से कायस्थ समाज ही हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा के लिए लड़ा है ऐसे में अपने सम्मान के लिए भी वो पीछे नहीं हटेगा ।
कार्यक्रम का सफल संयोजन लखनऊ में लकी सिन्हा, सौरभ श्रीवास्तव और नोएडा में सुशील श्रीवास्तव और आदित्य सक्सेना ने किया , लकी सिन्हा ने कहा कि जल्द ही कायस्थ समाज को ओबीसी में रखने के प्रस्ताव का प्रतिरोध अब सोशल मीडिया और धरातल दोनो जगह तेज होगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

