पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा 23 सितंबर को देहरादून में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय के साथ अध्यक्षता में जस अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गुटके अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं उसकी वैधानिकता पर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं बीते अगस्त में एसडीएम कोर्ट मैनपुरी में निर्मल शंकर श्रीवास्तव द्वारा किए गए वाद पर एसडीम कोर्ट ने पुनर्विचार बाद स्वीकार कर ली है और 5 अक्टूबर को इसकी सुनवाई होनी है । हम लगातार सवाल उठ रहे हैं कि काफी समय से निर्मल शंकर श्रीवास्तव के पूर्व अध्यक्ष रहे कैलाश नाथ सारंग और रविनंदन सहाय के साथ रहे आरके सिन्हा अचानक इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिए है । आर के सिन्हा के बहुत करीबी रहे एक समाजसेवी ने बताया कि ऐसा लगता है कि भैया को किसी ने गलत जानकारी दे कर बहला लिया है बिहार प्रदेश ABKM सारंग गुट के पदाधिकारी ने कायस्थ खबर को फोन पर बताया कि ये कि वो पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है ऐसे में अब सुबोध कांत सहाय गुट के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना सभी को अचंभित कर रहे है । कायस्थ खबर अगस्त में जारी आदेश की कापी आप सबके निहितार्थ प्रस्तुत कर रहा है












।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

