एशिया के सबसे बड़े शैक्षिक ट्रस्ट पाठशाला में अध्यक्ष के बाद 2 दिन तक चल गिनती के बाद आखिरकार कार्यकारिणी सदस्यों का परिणाम भी आ ही गया । इस बार 20 सदस्यों में से लगभग आधी सीट पर महिलाओं ने कार्यकारिणी में अपना स्थान बनाया है । इनमें अनुराधा श्रीवास्तव सर्वाधिक 2438 वोट लेकर प्रथम स्थान पर है । जबकि अपर्णा श्रीवास्तव पत्नी दीपक श्रीवास्तव 2239 वोट पाकर दूसरे स्थान पर है । इनके अलावा अन्य महिला सदस्यो में अनीता श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, अल्पना श्रीवास्तव और शोभा श्रीवास्तव चुनी गई है ।
बाकी अन्य सदस्यों में अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, संचित निधि, पवन शंकर, अमित कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश, प्रशांत श्रीवास्तव अजीत कुमार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव और अखिलेश श्रीवास्तव है
रिटर्निंग आफिसर कहां गए ?
इसी बीच समाचार यह भी है की गिनती के दौरान पूर्व कार्यकारणी पदाधिकारी द्वारा कुछ पेपर दिए जाने के नाराज होकर रिटर्निंग ऑफिसर नहीं सीट छोड़कर चले गए। यद्धपि ये स्पष्ट नही है कि उन्होने इस्तीफा दिया है या सिर्फ यह एक नाराजगी भर है। किंतु ट्रस्ट के चुनाव में लगातार ऐसी रोचक जानकारियां आती जा रही हैं। देखना यह है कि 1 जनवरी को शपथ लेने से पूर्व और क्या-क्या तमाशा देखने को मिलेंगे।
जीत के बाद सोशल मीडिया ट्रस्ट की आवाज जैसे हैंडल वाले लोग हुए गायब
इस पूरे चुनाव में रोचक तथ्य यह भी है कि चुनाव से पहले कायस्थ और केपी ट्रस्ट की आवाज का दावा करने वाले कुछ फर्जी सोशल हैंडल अब गायब हो चुके हैं बताया जा रहा है कि इन लोगों को कायस्थ समाज से बाहर जाकर हायर किया गया था और इन्होंने चुनाव के समय कायस्थ समाज के व्हाट्स ग्रुपो में खूब लड़ाइयां करवाई । यही नहीं इन लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके भगवान चित्रगुप्त समेत कायस्थ समाज की प्रमुख हस्तियों के असली चित्रों को ही बदल दिया जिसका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियां अपने महापुरुषों की पहचान के संकट को लेकर देखेंगी।
प्यार प्रयागराज के एक प्रखर समाजसेवी और केपी ट्रस्ट से जुड़े युवा ने बताया कि इस तरीके के सोशल मीडिया को लगातार ब्लॉक करने की आवश्यकता है जिससे अब आगे ऐसे बाहरी लोगों को कायस्थ समाज में लड़ाई करवाने का मौका ना मिले
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
