अभिषेक बच्चन ४३ साल के हुए, लोगो ने दी बधाई
कायस्थ खबर डेस्क I अभिषेक बच्चन आज ४३ साल के हो गये है , ५ फरवरी १९७६ को जन्मे अभिषेक बच्चन को बधाई देते हुए उनकी पत्नी एश्वर्या बच्चन और बहन श्वेता बच्चन उनके बचपन की फोटो शेयर की हैफोटो शेयर करते हुए एश्वर्या ने लिखा My Baby?HAPPY HAPPY BIRTHDAY BAAABYYY?✨?बता दें की अभिषेक और एश्वर्या २००७ में शादी के बंधन में बंधे थे उनकी पहली साथ आयी फिल्म ढाई आखर प्रेम के थी I गुरु उन दोनों की आयी सबसे सफल फिल्म बड़ी ,