जिनको आरक्षण चाहिए वो यहां कोई ठोस आधार लाये हमे क्यों ओबीसी में जाना है? और बताने से पहले वो मेरे सुझाव सुन ले ।
1.आर्थिक आधार पर हमको आरक्षण मिल ही रहा है।
2.हमको ews में जो कमिया उसको दूर करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए जैसे शिक्षण संस्थानों की फीस में छूट मिलनी चाहिए
3.अपने कायस्थ समाज में जो दहेज़ प्रथा है उसे खत्म करने में प्रयास करने चाहिए । लोगो से अपील करे लोग दहेज़ प्रथा को बढ़ावा न दे न लेंगे न देंगे।
4.अगर कोई बिज़नेस कर रहा है या कम सैलरी की जॉब कर रहा है तो उसे हींन भावना से न देखे।
5.कायस्थ सभा चैरिटी का निर्माण करे। जिसके जरिये जरूरतमंदों को उसका लाभ दिया जा सके।
क्योंकि खुद को पिछड़ा साबित करने से अच्छा है ।
दिमाग का पिछड़ा पन दूर किया जाए सोच व्यापक की जाए।
आरक्षण वो प्रलोभन है। जिसका इस्तेमाल सभी पार्टी अपने लाभ साधने के लिए करती है।वोट बैंक की राजनीति है। वरना 70 साल से दिया जा रहा है। क्यों ,?
70 साल से समाज का पिछड़ा पन दूर ही नही हो पाया।
क्योंकि आरक्षण अब समाजिक मुद्दा न रहकर एक राजनीतिक मुद्दा हो गया ।
आशीष श्रीवास्तव
लेखक के दिए विचारो से कायस्थ खबर का सहमत होना आवश्यक नही है