कायस्थ पाठशाला में हुए कई दिन पूर्व हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अपमान प्रकरण का समाचार कायस्थ खबर में छपते ही हंगामा हो गया है। 7 दिनों से इस घटना पर मुंह सिल कर बैठे लोगों को अब समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें ?
समाचार प्रकाशन के बाद जहां चहुं ओर कायस्थ पाठशाला में ही रहे निंदनीय कार्यों को सामने लाने के लिए धन्यवाद दिया जा रहा है, तो अध्यक्ष के समर्थन में किए गए इस कार्य की निंदा हो रही है। वहीं अध्यक्ष की ट्रोल आर्मी के होश उड़ गए हैं ।
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार खबर छपते ही देर शाम ट्रोल आर्मी को बुलाकर तलब किया गया और पूछा गया कि आखिर यही सब अगर होना है तो फिर उन सब का क्या औचित्य है। बताया जा रहा है कि ट्रोल आर्मी को सख्त शब्दों में चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने अपनी हरकत नहीं सुधारी तो उन्हें कायस्थ पाठशाला से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा ।
इसके बाद देर शाम ट्रोल आर्मी के 1 सदस्य ने कार्यकारी संपादक अतुल श्रीवास्तव को धमकी भरे अंदाज में कई चेतावनियां दी और दावा किया कि कायस्थ खबर में पाठशाला में हो रहे गलत कार्यों की खबरों का प्रसारण नहीं रुका तो वो कायस्थ खबर की ट्रोलिंग शुरू कर देगा ।
वहीं इस प्रकरण में चकिया के एक नेता की भूमिका पर भी प्रश्न उठ रहे है । बताया जा रहा है कि यह नेता ही ट्रोल आर्मी के साथ रोज शाम को जाम चटकाते हुए नजर आते हैं । जिसके कारण शाम को रंगीन होकर ट्रोल आर्मी कायस्थ पाठशाला में अध्यक्ष के विरोधियों को निशाने पर ले लेती है ।
इस घटना के बाद बताया जा रहा है, नाराज गुट ने जिले के एक स्वयंभू पत्रकार को मैदान में उतारा है बताया जा रहा है यह वही पत्रकार है जो घटना का फोटो खींचने में शामिल बताया जाता है । और सबसे पहले इस मामले को लेकर एक हफ्ते तक दबाब बनाता रहा है । किंतु अब इससे पूछा जा रहा है कि इसकी जानकारी का इस खबर तक कैसे पहुंची।
कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर ने इन घटनाओं पर कहा कि कायस्थ खबर को ऐसे स्वयंभू वकीलों और पत्रकारों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पूरी जिंदगी साल में एक बार 4 पेज का एक अखबार छापने के लिए कागज के पैसों की स्पॉन्सरशिप ढूंढने वाले ऐसे तथाकथित पत्रकार कायस्थ खबर के मिशन को नहीं बदल सकते है । कायस्थ खबर लगातार देश भर के कार्य समाज में हो रही अच्छी और बुरी दोनों घटनाओं को सामने लाता रहेगा ताकि अच्छी बातों को सुनकर समाज प्रेरित हो और बुरी बातों को जानकर समाज में ऐसे काम करने वाले लोग गलत कार्यों को करने से बचें।