
पिछले कई दिनों से २३ अगस्त को होने वाली संगत और पंगत को लेकर सवालों और एकाधिकार दिखाने की चेष्टा पर आज विराम लग गया I राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी की निजी सचिव श्रीमती रत्ना सिन्हा ने स्वय सबको एक सन्देश भेज कर कहा की संगत और पंगत किसी भी संस्था का कार्यक्रम नहीं है बल्कि श्री आर के सिन्हा का निजी कार्यक्रम है और उसके लिए सारे निमंत्रण वो स्वय भेज रही है I उन्होंने ये भी कहा कुछ लोगो के भेजे संदेशो के कारण पत्नी को लाने की बाध्यता जैसी भी कोई बात नहीं है I अविवाहितों को , या ऐसे लोगों को जो किसी कारणवश अपनी पत्नी को साथ नहीं ला पा रहें हैं, को आमंत्रण नहीं भेजा जायेगा, ऐसी कोई बात नहीं है I गौरतलब है की पिछले कुछ दिनों से अचानक ऐसी बातें कही जा रही थी "जिसमे बिना पत्नी के आने वालो को नहीं बुलाया जाएगा " ऐसे मे तमाम वो लोग जो इसमें आना चाहते थे मायूस हो गये और ये एक संस्था विशेष का कार्यक्रम कहने लगे थे Iइसे भी पढ़े
: खुला पत्र – संगत और पंगतकायस्थ खबर श्रीमती रत्ना सिन्हा के उस पत्र को नीचे दे रहा है ताकि संगत और पंगत को लेकर उत्पन्न सारी विवाद और भ्रम समाप्त हो जाए I

ऊपर मैं एक सैम्पल निमंत्रण यहाँ इसलिए डाल रही हूँ, ताकि पिछले दिनों में जो आमंत्रण को लेकर चर्चाएँ चल रही हैं वो स्पष्ट हो जाए.यही एकमात्र निमंत्रण है जो कि मेरे द्वारा व्यक्तिगत नाम से भेजा जा रहा है । इसके अलावा और किसी भी पोस्ट को निमंत्रण न समझा जाये, क्योंकि मेरे औपचारिक आमंत्रण के अतिरिक्त और कोई भी निमंत्रण/पोस्ट वैध्य नहीं है I
जहाँ तक “सांगत पंगत” में शामिल होने का सवाल है, क्योंकि ; पिछले “संगत- पंगत” में महिलाओं को बोलने का पर्याप्त मौक़ा नहीं मिल पाया था , अंतः महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमंत्रित करने का, उन्हें सुनने का अवसर दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है I
और यही वजह है कि सपत्नीक आने का विशेष आग्रह किया जा रहा है I जो महिलाएं आ रही हैं , उन्हें भी पति को साथ लाने आ आग्रह किया जा रहा है I वस्तुत दो तरह के लोगों को ही विषेश रूप से आमंत्रित किया जा रहा है :-
1. जो समाज के सक्रिय कार्यकर्ता है और
2. जो सक्षम कायस्थ हैं और निर्धन, बेरोजगार और मजबूर लोगों की सहायता करने में समर्थवान हैं Iअविवाहितों को , या ऐसे लोगों को जो किसी कारणवश अपनी पत्नी को साथ नहीं ला पा रहें हैं, को आमंत्रण नहीं भेजा जायेगा, ऐसी कोई बात नहीं है I लेकिन चूंकि, जगह सीमित है केवल 200 लोगों की वयवस्था ढंग से हो सकती है , अंत: पहले वैसे लोगों को आमंत्रण भेजा जा रहा है जो सपरिवार आ रहें हैं I
दो - तीन दिनों के अन्दर लोगों की उपस्थिति स्पष्ट हो जाएगी तो अकेले आने वालों को भी आमंत्रण भेजा जा सकता है I
आप सभी से आग्रह है कि चुंकि यह सिन्हा जी का व्यक्तिगत प्रोग्राम है, अत: कृपया मेरे द्वारा भेजे गए व्यक्तिगत निमंत्रण को ही फाइनल निमंत्रण समझे और अन्य किसी भी पोस्ट से प्रभावित न हो I
, निजी सचिव श्री आर. के. सिन्हा, सांसद, राज्य सभा
आप की राय
आप की राय