उनके इस बार के बिहार दौरे पर 05 दिसम्बर को जब वह आये तो उन्होने जिरादेई राजेन्द्र बाबु की धरती पर अंर्तराष्ट्रीय पुस्तकालय का शिलान्यास किया तथा हर साल 3 दिसम्बर को जिरादेई मे राजेन्द्र महोत्सव मनाने का ऐलान किया। यही नही ईस अवसर पर वह अपने साथ दिल्ली नोयडा और मप्र जेसे जगहो से सक्रिय कायस्थो को ढी अपने साथ लाये थे जिस्से बो लोग भी राजेन्द्र बाबु के बारे मे और अधीक जान सकें ईसी दिन जयप्रकाश नारायण की धरती छपरा मे भी उन्होने एक कार्यक्रम मे उन्होने हिस्सा लिया जेपी का गांव सिताव दियारा नदि किनारे बसा हुआ है और नदियो के निरंतर मिट्टी कटाई वह गांव विलुप्त होने के कागार पर था पर सिन्हा सर ने प्रधानमंत्री जी को व्यक्तिगत चिठ्ठी लिखकर समस्या बताई और अब मोदी जी ने तुरंत ऐक्शन लेकर काम कराने का आदेश दिया है।
अगले दिन सिन्हा सर बक्सर के मुरार गांव मे आधुनिक बिहार के निर्माता सचिदानंद जी के गांव पहुचे तथा गांव के बिकाश के लिये पूरा सहयोग करने की बात कही। पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मंदीर मे एक गरीब कायस्थ लडकी की शादी उन्होने समाज के सहयोग से कराया।मेरी भगवान चित्रगुप्त से प्रार्थना करता हु की सिन्हा सर का स्वास्थ वनाए रखे ताकी समाज के प्रति सिन्हा सर का जो प्रयास है बिना किसी रूकावट के निरंतर चलता रहे तथा ज्यादा से ज्यादा कायस्थो को मुख्य धारा से जोडा जा सके।
आदित्य श्रीवास्तव
सिवान बिहार
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,


I’m absolutely agree with your word Aditya. The work done for the society and the efforts, put up by him to unite us is really commendable. We all wish him a long and healthy life.