1. अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभासद, ग्रामप्रधान, विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव में खडे कायस्थ प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए कायस्थों से अपील की जाये। चाहे वो कायस्थ प्रत्याशी किसी भी राजनैतिक दल या निर्दलीय रूप से खड़ा हो।
2. भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन को सार्वभौमिक बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा का महत्व समझाने, लोगों के घरों में उनके चित्र, स्तुति व आरती आदि पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कार्य किया जाये।
3. किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि उस समाज की महिलायें अपनी जिम्मेदारी आगे बढकर निभायें। इसके लिए हम सभी को अपने घर की महिलाओं को सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। किसी भी समाज का विकास उस समाज की महिलाओं के उत्थान के वगैर सम्भव नहीं है।
4. युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना तथा रोजगार के अवसर के साथ वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु समाज के सशक्त लोगों की सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। हमारा ये कदम हमें आर्थिक आजादी की ओर अग्रसर करेगा।
5. किसी भी शहर, कस्बा, ग्राम या स्थान पर कायस्थों के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रत्येक कायस्थ को संगठन का भेदभाव छोडकर सहभागिता करनी चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जायेगी।
6. किसी भी शहर, कस्बा, ग्राम या स्थान पर कार्यरत सभी संगठनों से बात करके एक या दो स्वयंसेवक (वालंटियर) के नाम व उनका वाटस ऐप नंबर लेकर समस्त स्वयंसेवकों का एक ''स्वयंसेवक'' नामक वाटस ऐप ग्रुप का गठन किया जाये। किसी कायस्थ या उसके परिवार की किसी समस्या को इस ग्रुप को फारवर्ड किया जाये, जो अपने स्तर से उसका समाधान तथा उचित कार्यवाही करेगा।
लखनऊ मे कायस्थ समाज के युवाओं और महिला संस्थाओं के प्रमुखों की एक बैठक आयोजित
लखनऊ मे कायस्थों के उत्कर्ष और उत्थान के लिए कायस्थ समाज के युवाओं और महिला संस्थाओं के प्रमुखों की एक बैठक पंकज श्रीवास्तव (महासचिव हाईकोर्ट इम्प्लाइज-आफिसर्स एसोसिएशन एवं पदाधिकारी कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट) के निवास पर आयोजित की गयी जिसमे राजस्थान से सच श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव (लखनऊ), प्रफुल्ल कुमार वर्मा (लखनऊ), एवं कायस्थ वृन्द महिला प्रकोष्ठ एडमिन/समन्वयक श्रीमती रमन सिन्हा एवं संजीव सिन्हा समन्वयक कायस्थ वृन्द आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
चर्चा के दौरान सभी लोगो द्वारा कायस्थ समाज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुये निम्नलिखित निष्कर्षों पर जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
1. अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभासद, ग्रामप्रधान, विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव में खडे कायस्थ प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए कायस्थों से अपील की जाये। चाहे वो कायस्थ प्रत्याशी किसी भी राजनैतिक दल या निर्दलीय रूप से खड़ा हो।
2. भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन को सार्वभौमिक बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा का महत्व समझाने, लोगों के घरों में उनके चित्र, स्तुति व आरती आदि पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कार्य किया जाये।
3. किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि उस समाज की महिलायें अपनी जिम्मेदारी आगे बढकर निभायें। इसके लिए हम सभी को अपने घर की महिलाओं को सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। किसी भी समाज का विकास उस समाज की महिलाओं के उत्थान के वगैर सम्भव नहीं है।
4. युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना तथा रोजगार के अवसर के साथ वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु समाज के सशक्त लोगों की सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। हमारा ये कदम हमें आर्थिक आजादी की ओर अग्रसर करेगा।
5. किसी भी शहर, कस्बा, ग्राम या स्थान पर कायस्थों के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रत्येक कायस्थ को संगठन का भेदभाव छोडकर सहभागिता करनी चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जायेगी।
6. किसी भी शहर, कस्बा, ग्राम या स्थान पर कार्यरत सभी संगठनों से बात करके एक या दो स्वयंसेवक (वालंटियर) के नाम व उनका वाटस ऐप नंबर लेकर समस्त स्वयंसेवकों का एक ''स्वयंसेवक'' नामक वाटस ऐप ग्रुप का गठन किया जाये। किसी कायस्थ या उसके परिवार की किसी समस्या को इस ग्रुप को फारवर्ड किया जाये, जो अपने स्तर से उसका समाधान तथा उचित कार्यवाही करेगा।
1. अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभासद, ग्रामप्रधान, विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव में खडे कायस्थ प्रत्याशी का समर्थन करने के लिए कायस्थों से अपील की जाये। चाहे वो कायस्थ प्रत्याशी किसी भी राजनैतिक दल या निर्दलीय रूप से खड़ा हो।
2. भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन को सार्वभौमिक बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा का महत्व समझाने, लोगों के घरों में उनके चित्र, स्तुति व आरती आदि पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कार्य किया जाये।
3. किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि उस समाज की महिलायें अपनी जिम्मेदारी आगे बढकर निभायें। इसके लिए हम सभी को अपने घर की महिलाओं को सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। किसी भी समाज का विकास उस समाज की महिलाओं के उत्थान के वगैर सम्भव नहीं है।
4. युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना तथा रोजगार के अवसर के साथ वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु समाज के सशक्त लोगों की सहायता प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रयास किया जाना अत्यंत आवश्यक है। हमारा ये कदम हमें आर्थिक आजादी की ओर अग्रसर करेगा।
5. किसी भी शहर, कस्बा, ग्राम या स्थान पर कायस्थों के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रत्येक कायस्थ को संगठन का भेदभाव छोडकर सहभागिता करनी चाहिए। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जायेगी।
6. किसी भी शहर, कस्बा, ग्राम या स्थान पर कार्यरत सभी संगठनों से बात करके एक या दो स्वयंसेवक (वालंटियर) के नाम व उनका वाटस ऐप नंबर लेकर समस्त स्वयंसेवकों का एक ''स्वयंसेवक'' नामक वाटस ऐप ग्रुप का गठन किया जाये। किसी कायस्थ या उसके परिवार की किसी समस्या को इस ग्रुप को फारवर्ड किया जाये, जो अपने स्तर से उसका समाधान तथा उचित कार्यवाही करेगा।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
