
संत कबीर नगर में भगवान् चित्रगुप्त का बनेगा भव्य मंदिर , दानदाताओं ने दिखाया उत्साह
पिछले दिनों संत कबीर नगर में कायस्थ वाहनी द्वारा आयोजित एक समारोह में भगवान् चित्रगुप्त का भव्य मंदिर बनाए जाने की घोषणा की गयी थी जिसके समर्थन में डॉ निकुंज नाथ श्रीवास्तव ने मीटिंग के दौरान ही संतकबीर नगर में श्री हरी नारायण चित्रगुप्त जी का मंदिर बनाने में ₹100000/-सहयोग का घोषणा कर डी थी , जिसकी समस्त समाज ने प्रशंसा भी की थी गौरतलब है कि डॉ निकुंज कायस्थ बाहिनी के उत्तरप्रदेश संरक्षक भी हैंकायस्थ समाज के लिए की डॉ निकुंज नाथ श्रीवास्तव की इस पहल से प्रेरित होकर कायस्थ समाज ने कई लोगो ने इस मंदिर के लिए उत्साह दिखाया जिनमे सर्वेश श्रीवास्तव ने 11000, सुजीत ने 25000 हजार, राहुल ने 21000, सुजीत के छोटे भाई के द्वारा 11000 हजार, अरुण श्रीवास्तव के द्वारा 15000, रतन श्रीवास्तव के द्वारा 11000 , सामना टीवी के तरफ से 11000 , मनीष श्रीवास्तव जी के तरफ से 5000, संजय श्रीवास्तव अधिवक्ता अल्ल्हाबाद के तरफ से 11000 शिशिर श्रीवास्तव ग्राम प्रधान के तरफ से 11000, बिन्नू श्रीवास्तव ग्रामप्रधान की तरफ से 11000 हजार, विनय प्रकाश श्रीवास्तव बमबम के तरफ से 21000 , प्रदीप श्रीवास्तव, प्रिन्स श्रीवास्तव,शैलेंद्र श्रीवास्तव के तरफ से 1100 , शोभित श्रीवास्तव और श्री सचिवेश श्रीवास्तव जी के तरफ से 21000 रूपए देने की घोषणा की गई है इस बारे में कायस्थ वाहनी के पंकज भैया ने कायस्थ खबर को बताया की उन्होंने अब ज़मीन पर रह कर काम करने वाले लोगो को जोड़ने की मुहीम शुरू की है ये सब सिर्फ बोलने वाले नहीं कम करने वाले लोग सामने आ रहे हैउन्होंने मंदिर के बारे में बताया की डॉ निकुंज नाथ श्रीवास्तव जमीन की ब्यव्स्था भी अपने गांव के पास दे रहे हैं। सभी के इस प्रसंसनीय कदम से कायस्थ की मजबूती दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और निश्चित तौर पर कायस्थ समाज आगे बढ़ने में अग्रसर हो रहे है।पंकज भैय के अनुसार इस मंदिर का अनुमानित बजट ११ लाख रूपए आएगा आप लोग भी अगर इस मंदिर के लिए अपना सहयोग देना चाहे तो कायस्थ वाहनी के पंकज भैया से सम्पर्क कर सकते है