श्योपुर (मध्य प्रदेश ) I विगत दिनों रंगोत्सव होली के उपलक्ष्य में प्रतिष्ठित समाचार चैनल एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में एक हास्य कवि द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रति आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किए जाने से देश भर के कायस्थ परिवारों में रोष बना हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेता व कवि कुमार विश्वास द्वारा संचालित उक्त कवि सम्मेलन में धर्मराज भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रति हास्य कवि वेदप्रकाश की अभद्रतापूर्ण टिप्पणी से उद्वेलित कायस्थ समाज द्वारा जहां देश के तमाम नगरों में विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाही की मांग की जा रही है वहीं श्योपुर भी इससे अछूता नहीं रहा है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने उक्त कृत्य की कड़े शब्दों में भत्र्सना करते हुए महामहिम राष्टपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्योपुर आर.के. दुबे को भेंट किया है जिसमें उक्त समाचार चैनल सहित कवि सम्मेलन के संचालक तथा आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने वाले कवि के खिलाफ आस्था से खिलवाड़ तथा ईश निंदा की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए प्रभावी कार्रवाही किए जाने की मांग उठाई गई है। महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित उक्त ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है
कायस्थ परिवारों के आराध्य होने के साथ-साथ सनातन धर्म की मान्यताओं में चिरकाल से आस्था रखने वालों के लिए न्यायकर्ता धर्मराज के रूप में पूजित व मान्य भगवान श्री चित्रगुप्त के लिए अपमानजनक शब्दों का उपयोग किए जाने से जनास्था पर आघात हुआ है जिसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में सहन नहीं किया जा सकता। ज्ञापन भेंट करने वालों में महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की भी भागीदारी रही।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

