
प्रेस कांफ्रेंस : अभाकम फैजाबाद ने लखनऊ के विराट कार्यकर्ता सम्मलेन के लिए भरी हुंकार
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने रविवार को फैजाबाद , जिला कमेटी द्वारा बुलाई गयी प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए आगामी 17 अप्रैल 2016 को लखनऊ में होने वाले विराट " कार्य कर्ता सम्मेलन " में कायस्थ समाज कि राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु , फैजाबाद के कायस्थो का आवाहन किया , तथा अधिक से अधिक , लोगों को
उक्त तिथि को लखनऊ पहुँचने का आवाहन कियारमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कमलेश श्रीवास्तव का विशेष आभार व्यक्त किया गया , तथा सर्व समाज के साथ साथ " कायस्थ समाज " के प्रति श्री कमलेश श्रीवास्तव के समर्पण कि मुक्त कंठ से सराहना की उन्होंने बताया की प्रदेश स्तर के इस सम्मलेन में कई बड़े कायस्थ नेताओं ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और ये कायस्थ समाज में नया उत्साह भरने में कामयाब होगाइस प्रेस कांफ्रेंस में में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं फैजाबाद , जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव , साथ में कायस्थ जागरण संस्थान के प्रदेश महा मंत्री राजन श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव , ए वी के एम के जिला महा सचिव विवेक श्रीवास्तव , अश्वनी सक्सेना , कमल श्रीवास्तव , सलिल श्रीवास्तव , विमल श्रीवास्तव , अंकुर श्रीवास्तव , आदि कायस्थ समाज के लोग होटल शाने अवध , के कांफ्रेंस हाल में उपस्थित रहें !
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
