अभाकाम पारिया गुट कायस्थ वृंद की बैठक में भाग नहीं लेगा : पी सी श्रीवास्तव
अभाकाम पारिया गुट के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव ने कायस्थ वृंद में अभाकाम के लोगो के आने की बात को गलत बताया है I उन्होंने कायस्थ खबर को फ़ोन करके बताया की आज सुबह ही इस बात का निर्णय लिया गया है की अभाकाम पारिया ग्रुप इस बैठक में शामिल नहीं होगाहालांकि इस मामले में कायस्थ खबर ने जब कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव और आयोजक सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ से जानकारी चाहि तो उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया Iसुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कायस्थ खबर को बताया की उनके पास अभी तक सबके आने की सुचना है और इस सम्बन्ध में कोई आफिशयल जानकारी होने पर ही वो कुछ कह सकेंगे Iबहराल बदलते समीकरन में कायस्थ एकता और विकास के नाम पर होने वाली इस बैठक में आगे क्या होगा ये देखना रोचक रहेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

कायस्थ एकता और कायस्थ समागम के इस अवसर पर यदि पारियां ग्रुप (ए बी के एम )
के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन यदि नही हो रहा है तो ” यह इस ग्रुप की बड़ी भूल होगी )