कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम को लेकर समाज में उहापोह की स्थिति बन गयी है I दो कायस्थ न्यूज़ पोर्टल इसके नाम को लेकर अपने अपने दावे दे रहे है I राजस्थान से संचालित एक न्यूज़ पोर्टल ने जहा इसके कायस्थ वृंद की पंचम बैठक ना होने के दावे किये हैं और कायस्थ वृंद के सभी दावो को फर्जी और अफवाह बताया है राजस्थान से संचालित न्यूज़ पोर्टल ने खबर बनाई है की धीरेन्द्र श्रीवास्तव और उनके मीडिया पार्टनर के दावे बेकार , राष्ट्रीय सक्रिय चित्रांश अधिवेशन 2016 का हुआ सफल आगाज I वही लखनऊ से संचालित न्यूज़ पोर्टल ने इसे कायस्थ वृंद की बैठक बताते हुए खबर बनायी है
ऐसे में दोनों न्यूज़ पोर्टल में कौन सच बोल रहा है ये एक बड़ा सवाल बन गया है I कायस्थ खबर ने जब इस बारे लखनऊ से संचालित न्यूज़ पोर्टल के प्रबंध निदेशक अरविन्द श्रीवास्तव से इस बाबत पूछा तो उन्होंने बताया की हमने इस बारे में वहां लगे बैनर की फोटो भी छापी है इसलिए कोई और क्या कहता है हमें नहीं पता
गौरतलब है की कायस्थ खबर आयोजको के रवैये के कारण पहले ही कार्यक्रम के आफिशयल मीडिया पार्टनर के तोर पर अपने को कार्यक्रम से अलग कर चुका है I क्योंकि इसके आयोजको में सही सुचना का और सामजस्य का अभाव लग रहा था
इधर एक नए डेवलोपमेंट में इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने दिए वक्तव्य में सीए संगत और पंगत कहा है I उन्होंने कहा की मैं सिंगापुर में आज शाम को होनेवाले " संगत-पंगत" में भाग लेने आया हूँ। शाम को सिंगापुर के इंडिया क्लब में दिनेश निगम के संयोजकत्व में यह आयोजन किया गया है। कल शनिवार की दोपहर आगरा में आयोजित" संगत- पंगत" शानदार रूप से सफल रही।#Rksinha mp
ऐसे में कार्यक्रम की सही जानकारी और दावो को लेकर सही कौन है ये कहना बहुत ही मुश्किल हो गया है