
कायस्थ राजनीती में हलचल , ह्रदय कुमार स्वप्निल ने राजपा छोड़ी ,अपुष्ट सूत्रों से खबर
थोड़ी देर पहले ही एक न्यूज़ पोर्टल ने ये दावा किया था की 14 मई से पहले कायस्थ राजनीती में कोई बड़ी हलचल हो सकती है I अभी लोग इसके बारे में कयास ही लगा रहे थे कि राजपा के रास्ट्रीय प्रमुख महासचिव ह्रदय कुमार स्वप्निल के नाम से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे कहा गया की उन्होंने पार्टी में हुए कुछ निर्णयों से आहत हो कर पद और प्राथमिक सदस्यता दोनों छोड़ दी है I हालांकि कायस्थ खबर इस ऑडियो की सत्यता के दावे नहीं करता हैकायस्थ खबर ने इस बारे में राजपा के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव से बात करनी चाही लेकिन उसका फ़ोन स्विच आफ आ रहा है I राजपा के रास्ट्रीय सचिव अरविन्द श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की उनके पास अभी तक ऐसी कोई सुचना नहीं है I पार्टी के पास इसके बारे में कोई जानकारी होने पर ही इस पर बोलना उचित रहेगागौरतलब है की कल ही राजपा ने 18 प्रत्याशियों की घोषणा भी की थी जिसमे राजपा ने कायस्थ समाज को भी प्रतिनिधित्व देते हुए प्रथम सूची में ही संकल्प श्रीवास्तव -कैण्ट, लखनऊ , अभय श्रीवास्तव राही-पूर्वी विधान सभा, लखनऊ, यादवेन्द्र श्रीवास्तव श्रीवास्तव-गौरीगंज, अमेठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव-सदर, मीरजापुर, दीपक श्रीवास्तव-उत्तरी आगरा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव को कल ही पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया गया था और पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव हृदय कुमार स्वप्निल ने मंच से इसकी घोषणा भी की थी अब ऐसे में कायस्थ राजनीती में आने वाले दिनों में क्या होगा ये देखना रोचक रहेगा