
सिंगापुर में हुआ सांसद आर के सिन्हा का रेगुलर मेडिकल टेस्ट, NRI भारतीयों ने सिन्हा के साथ संगत पंगत का किया आयोजन
सिंगापुर, कायस्थ खबर ब्यूरो Iराज्य सभा सांसद अपने रेगुलर टेस्ट के लिए सिंगापूर के डा लाइ से मिलने सिंगा पुर गए हुए है I पिछले कई सालों से उनका ट्रीटमेंट डॉक्टर लाई कर रहे हैं। और आर के सिन्हा हर २ महीनो में उनके रेगुलर चेकअप के लिए सिगापुर जाते है I इस बार भी वो १५ मई को सिंगापुर पहुंचे Iसिंगापुर में आर के सिन्हा के पहुँचने पर वहां रह रहे NRI भारतीयों ने इस अवसर को आर के सिन्हा के द्वारा शुरू की गयी मुहीम संगत -पंगत के तोर पर सेलिब्रेट किया I सिंगापुर में लगभग १६ NRI परिवारों ने इस अवसर पर आर के सिन्हा के साथ संगत पंगत के महत्व को जाना I सभी लोग यह जानकर आश्चर्यचकित थे कि इतने विशाल व्यक्तित्व के बाद भी सांसद आर के सिन्हा ना सिर्फ इतने सह्दय और अपनेपन के साथ उनके साथ बैठे हैं बल्कि सभी से प्यार से बातचीत कर रहे हैंसिंगापूर में इन भारतीयों के अध्यक्ष के तोर पर दिनेश निगम के अध्यक्षता में सिंगापुर में हुई इस संगत पंगत से संगत पंगत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वरुप उभर कर आया है जिसका श्रेय निश्चित तोर पर सांसद आर के सिन्हा को जाता हैइस अवसर पर संगत पंगत में आई हुए महिलाओं ने कायस्थों के बारे में अपनी राय और सुझाव भी दिए। संगत पंगत के पांच बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया। संगत पंगत में पिछले कई महीनों से चल रही दहेज रहित विवाह, आदि श्री चित्रगुप्त मुद्रा बैंकिंग लोन योजना और दिल्ली में चल रहे फ्री मेेडिकल सेवा के बारे में वहां पर मौजूद लोगों को जानकारी दी गई। इस पूरी जानकारी को वहां के लोगों ने काफी सराहनीय कदम बताया।